Bigg Boss 18: ये 7 बातें दिलाएंगी अविनाश मिश्रा को ट्रॉफी, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के हाथ लगेगा ठेंगा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Could Win Salman Khan Show Due To These 7 Reaons: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही फिनाले होने वाला है। शो में अविनाश मिश्रा के हाथ ट्रॉफी लग सकती है। उनकी कुछ बातें ऐसी हैं जो उन्हें विजेता बना सकती हैं।

बिग बॉस 18 को इन बातों से जीत सकते हैं अविनाश मिश्रा
01 / 08

'बिग बॉस 18' को इन बातों से जीत सकते हैं अविनाश मिश्रा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Could Win Salman Khan Show Due To These 7 Reaons: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने फिनाले में अपनी जगह बखूबी बना ली है। यूं तो हर एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए दांव-पेंच खेल रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि कुछ बातें ऐसी हैं जो अविनाश मिश्रा को 'बिग बॉस 18' का विजेता बना सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन बातों पर-और पढ़ें

विलेन से हीरो बने अविनाश मिश्रा
02 / 08

विलेन से हीरो बने अविनाश मिश्रा

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा को खुद बिग बॉस ने ही कह दिया कि जिसे बाकी कंटेस्टेंट्स ने विलेन बना दिया था, वो असल में जनता का 'हीरो' बन चुका है। शुरुआत में उनके अंदाज ने छवि को थोड़ा धूमिल कर दिया था। लेकिन वक्त के साथ-साथ ये चीज ठीक हो गई।

जबरदस्त अंदाज में अविनाश मिश्रा ने खेली गेम
03 / 08

जबरदस्त अंदाज में अविनाश मिश्रा ने खेली गेम

अविनाश मिश्रा ने 'बिग बॉस 18' में अपनी गेम बखूबी खेली। उन्होंने घर में रिश्ते तो निभाए, लेकिन साथ ही गेम के मामले में अपने आपको सबसे आगे रखा। यहां तक कि उन्होंने विवियन डीसेना को भी नॉमिनेट कर दिया था।

बेहद मनोरंजक रहे अविनाश मिश्रा
04 / 08

बेहद मनोरंजक रहे अविनाश मिश्रा

गेम खेलने के साथ-साथ अविनाश मिश्रा घर में बेहद मनोरंजक रहे। बिग बॉस 18 में उनकी मिमिक्री ने लोगों को खूब हंसाया है। बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ नाच-गाना और हंसी-मजाक से अविनाश ने खूब लाइमलाइट बटोरी।

अविनाश मिश्रा की सादगी ने जीता दिल
05 / 08

अविनाश मिश्रा की सादगी ने जीता दिल

अविनाश मिश्रा 'बिग बॉस 18' में कई मोड़ पर बेहद समझदार नजर आए। कशिश कपूर संग फ्लर्टिंग के मामले में उन्होंने कोई ऐसी बात नहीं कही, जिसपर आगे चलकर मुद्दा बनाया जाए। यहां तक कि जब चाहत पांडे की मम्मी ने उन्हें लड़कीबाज कहा, तब भी अविनाश मिश्रा ने उन्हें पलटकर जवाब नहीं दिया।

bigg boss 18 avinash mishra 5
06 / 08

bigg boss 18 avinash mishra (5)

bigg boss 18 avinash mishra 4
07 / 08

bigg boss 18 avinash mishra (4)

bigg boss 18 avinash mishra 3
08 / 08

bigg boss 18 avinash mishra (3)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited