Bigg Boss 18: ये 7 बातें दिलाएंगी अविनाश मिश्रा को ट्रॉफी, करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के हाथ लगेगा ठेंगा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Could Win Salman Khan Show Due To These 7 Reaons: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में जल्द ही फिनाले होने वाला है। शो में अविनाश मिश्रा के हाथ ट्रॉफी लग सकती है। उनकी कुछ बातें ऐसी हैं जो उन्हें विजेता बना सकती हैं।

01 / 08
Share

'बिग बॉस 18' को इन बातों से जीत सकते हैं अविनाश मिश्रा

Bigg Boss 18 Avinash Mishra Could Win Salman Khan Show Due To These 7 Reaons: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, करण वीर मेहरा और चुम दरांग ने फिनाले में अपनी जगह बखूबी बना ली है। यूं तो हर एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए दांव-पेंच खेल रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि कुछ बातें ऐसी हैं जो अविनाश मिश्रा को 'बिग बॉस 18' का विजेता बना सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन बातों पर-

02 / 08
Share

विलेन से हीरो बने अविनाश मिश्रा

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा को खुद बिग बॉस ने ही कह दिया कि जिसे बाकी कंटेस्टेंट्स ने विलेन बना दिया था, वो असल में जनता का 'हीरो' बन चुका है। शुरुआत में उनके अंदाज ने छवि को थोड़ा धूमिल कर दिया था। लेकिन वक्त के साथ-साथ ये चीज ठीक हो गई।

03 / 08
Share

जबरदस्त अंदाज में अविनाश मिश्रा ने खेली गेम

अविनाश मिश्रा ने 'बिग बॉस 18' में अपनी गेम बखूबी खेली। उन्होंने घर में रिश्ते तो निभाए, लेकिन साथ ही गेम के मामले में अपने आपको सबसे आगे रखा। यहां तक कि उन्होंने विवियन डीसेना को भी नॉमिनेट कर दिया था।

04 / 08
Share

बेहद मनोरंजक रहे अविनाश मिश्रा

गेम खेलने के साथ-साथ अविनाश मिश्रा घर में बेहद मनोरंजक रहे। बिग बॉस 18 में उनकी मिमिक्री ने लोगों को खूब हंसाया है। बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ नाच-गाना और हंसी-मजाक से अविनाश ने खूब लाइमलाइट बटोरी।

05 / 08
Share

अविनाश मिश्रा की सादगी ने जीता दिल

अविनाश मिश्रा 'बिग बॉस 18' में कई मोड़ पर बेहद समझदार नजर आए। कशिश कपूर संग फ्लर्टिंग के मामले में उन्होंने कोई ऐसी बात नहीं कही, जिसपर आगे चलकर मुद्दा बनाया जाए। यहां तक कि जब चाहत पांडे की मम्मी ने उन्हें लड़कीबाज कहा, तब भी अविनाश मिश्रा ने उन्हें पलटकर जवाब नहीं दिया।

06 / 08
Share

बिग बॉस ने भी अविनाश मिश्रा पर लुटाया प्यार

'बिग बॉस 18' में कई बार देखा गया है कि मेकर्स ने भी अविनाश मिश्रा पर प्यार लुटाया है। उन्होंने शुरुआत में राशन का हकदार बनाकर अविनाश मिश्रा के हाथ में बागडोर सौंप दी थी। वहीं जब कशिश कपूर का मामला उठा तो बिग बॉस में सीधा अदालत लगा दी गई।

07 / 08
Share

बाकियों को मात देने की क्षमता रखते हैं अविनाश मिश्रा

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने हर मुसीबतों का सामना खुलकर किया है। यहां तक कि उन्होंने करण वीर मेहरा, रजत दलाल और विवियन डीसेना जैसे टॉप कंटेंडर्स को खुलकर टक्कर दी।

08 / 08
Share

अविनाश मिश्रा को खूब मिल रहा है फैंस का सपोर्ट

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा का सफर देखकर फैंस उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अच्छा हो या बुरा हो, लेकिन हम अविनाश मिश्रा के सफर को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।