Bigg Boss 18: दर्शकों की बर्दाश्त से बाहर हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स, वापसी की टिकट काट करना चाहते हैं घर से बेघर

Bigg Boss 18 Viewers Wants These 7 Contestants Out Of House: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में यूं तो हर एक कंटेस्टेंट लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन रजत दलाल सहित 7 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें लोग घर से बाहर देखना चाहते हैं।

01 / 08
Share

'बिग बॉस 18' के इन सितारों को हुई बेघर करने की मांग

Bigg Boss 18 Viewers Wants These 7 Contestants Out Of House: सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस 18' में यूं तो हर एक कंटेस्टेंट फुटेज लेने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने दर्शकों के सब्र का बांध तोड़ दिया है और अब वे उन्हें घर से बेघर करना चाहते हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम शामिल है। इन कंटेस्टेंट्स की हरकतें देखकर इन्हें बर्दाश्त कर पाना अब लोगों के लिए हद से ज्यादा मुश्किल हो रहा है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

02 / 08
Share

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

एक्ट्रेस और माइंड कोच सारा अरफीन खान से जुड़ा हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें वह 'बिग बॉस 18' में तोड़-फोड़ करती नजर आईं। उनका बर्ताव देख लोगों ने उन्हें बाहर निकालने की मांग की।

03 / 08
Share

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga)

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को घर में कुछ खास करते हुए नहीं देखा जा रहा है। इस सप्ताह वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट भी हुए हैं। ऐसे में उन्हें भी लोग घर से बाहर करने की मां कर चुके हैं।

04 / 08
Share

एलिस कौशिक (Alice Kaushik)

एलिस कौशिक ने ईशा सिंह के साथ मिलकर चाहत पांडे के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे। साथ ही एलिस कौशिक को हमेशा गेम से इतर चुगली करते देखा जाता है। ये चीज लोगों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आ रही।

05 / 08
Share

ईशा सिंह (Eisha Singh)

ईशा सिंह ने अपनी गैंग के साथ बैठकर चाहत पांडे के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला था। ईशा सिंह को बिग बॉस 18 की चुगली चाची का टैग दिया जा चुका है। यहां तक कि उनका गेम देख लोगों ने मांग की कि उन्हें तुरंत घर से बेघर करना चाहिए।

06 / 08
Share

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

अविनाश मिश्रा ने 'बिग बॉस 18' में घरवालों को राशन नहीं दिया था। उस वक्त अविनाश मिश्रा की गेम दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ रही थी। अभी भी उन्हें ईशा और एलिस के साथ चुगली करते हुए ही देखा जाता है। ऐसे में लोग कई बार उन्हें घर से बेघर करने की मांग कर चुके हैं।

07 / 08
Share

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)

'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर को रोते हुए देखा गया है। लोगों का कहना है कि वह जानबूझकर अच्छी बनने की कोशिश करती हैं और विवियन डीसेना का सहारा लेना चाह रही हैं। ऐसे में दर्शक उन्हें भी बाहर निकालना चाहते हैं।

08 / 08
Share

रजत दलाल (Rajat Dalal)

'बिग बॉस 18' में रजत दलाल ने न केवल विवियन डीसेना के साथ गाली-गलौज की। बल्कि अविनाश मिश्रा के साथ उनकी हाथापाई भी हो गई। इस बात के लिए लोगों ने मांग की कि उन्हें घर से निकालना चाहिए।