Bigg Boss 18: इन 7 कंटेस्टेंट का सामान समेटने की तैयारी में हैं बिग बॉस, ये शख्स नाप सकता है बाहर का रास्ता

Bigg Boss 18 Avinash Mishra To Vivian Dsena These 7 Contestants Nominated: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में आज नॉमिनेशन का टास्क होगा। लेकिन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स का नाम अभी ही सामने आ चुका है। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम शामिल है।

बिग बॉस 18 से बेघर हो सकते हैं ये 7 कंटेस्टेंट्स
01 / 08

'बिग बॉस 18' से बेघर हो सकते हैं ये 7 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 18 Avinash Mishra To Vivian Dsena These 7 Contestants Nominated: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में अभी तक कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। लेकिन इसी के साथ-साथ कई सितारों का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है। वहीं एक बार फिर से बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। इस बार तीन या चार नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में अविनाश मिश्रा से लेकर करण वीर मेहरा तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

श्रुतिका अर्जुन Shrutika Arjun
02 / 08

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)

श्रुतिका अर्जुन 'बिग बॉस 18' से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। श्रुतिका अर्जुन चुम दरांग के साथ टास्क का हिस्सा बनी थीं। लेकिन माना जा रहा है कि श्रुतिका ने चुम को सुरक्षित कर खुद को नॉमिनेट किया।

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
03 / 08

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि वह और ईशा सिंह नॉमिनेशन टास्क में साथ गए थे। लेकिन अविनाश ने खुद की कुर्बानी देकर ईशा को बचा लिया।

विवियन डीसेना Vivian Dsena
04 / 08

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

टीवी के सुपरस्टार विवियन डीसेना पर भी घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। बिग बॉस 18 के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि वह शिल्पा शिरोडकर के साथ इस टास्क का हिस्सा बने थे। लेकिन उन्होंने अपनी बलि चढ़ाकर शिल्पा शिरोडकर को सुरक्षित कर दिया।

कशिश कपूर Kashish Kapoor
05 / 08

कशिश कपूर (Kashish Kapoor)

'बिग बॉस 18' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आईं कशिश कपूर पर फिर से नॉमिनेशन की गाज गिरी है। बता दें कि कशिश कपूर का गेम लोगों को धीरे-धीरे पसंद आने लगा है।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
06 / 08

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

करण वीर मेहरा पर एक बार फिर से 'बिग बॉस 18' से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि उनपर पहले भी नॉमिनेशन की गाज गिर चुकी है। हालांकि करण की गेम लोगों को पसंद आ रही है।

सारा अरफीन खान Sara Arfeen Khan
07 / 08

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

सारा अरफीन खान पर भी नॉमिनेशन की गाज गिरी है। यूं तो दर्शकों का कहना है कि सारा की गेम अब खुलकर सामने आ रही है। लेकिन दर्शक ये भी मान रहे हैं कि इस सप्ताह वह बाहर हो सकती हैं।

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा Tajinder Pal Singh Bagga
08 / 08

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga)

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। उनपर कई बार नॉमिनेशन की गाज गिर चुकी है, लेकिन वह हर बार बच जाते हैं। लेकिन लोगों को लग रहा है कि इस सप्ताह वह घर से जा सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited