Bigg Boss में जज्बातों पर काबू नहीं कर पाए ये कंटेस्टेंट्स, अब चुम-करण ने भी किया बाथरूम रोमांस!

These Bigg Boss Contestants Gets Intimate In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में कई लव एंगल देखने को मिले हैं। कई बार तो कंटेस्टेंट्स जज्बातों में बहकर इंटीमेट भी हो गए। इस लिस्ट में अब करण वीर मेहरा और चुम दरांग का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है।

01 / 08
Share

'बिग बॉस' में रोमांस में चूर हुए ये सितारे

These Bigg Boss Contestants Gets Intimate In Salman Khan Show: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' के हर सीजन में लव एंगल जरूर देखने को मिलता है। भले ही वो लव एंगल बिग बॉस से बाहर आने के बाद खत्म हो जाए। लेकिन कई बार लव एंगल में शामिल सितारे अपने जज्बातों में इतना बह जाते हैं कि वे कैमरे की परवाह किये बगैर रोमांस में चूर हो जाते हैं और सारी हदें पार कर देते हैं। इस लिस्ट में पहले जहां गौतम विज-सौंदर्या शर्मा से लेकर पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का नाम शामिल था। वहीं अब इसमें चुम दरांग और करण वीर मेहरा का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है।

02 / 08
Share

गौतम विज-सौंदर्या शर्मा (Gautam Vig-Soundarya Sharma)

गौतम विज और सौंदर्या शर्मा 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे। दोनों ने लव एंगल को भुनाने की बहुत कोशिश की थी। उन्हें खूब रोमांटिक होते हुए भी देखा गया था। एक वीडियो में तो दोनों बाथरूम में साथ नजर आए।

03 / 08
Share

पुनीश शर्मा-बंदगी कालरा (Puneesh Sharma-Bandagi Kalra)

'बिग बॉस 11' में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की नजदीकियां भी खूब चर्चा में रही थीं। घर में रहते हुए दोनों ने लिपलॉक भी किया था, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई थी और समझाया था कि उनके मां-बाप भी शो देखते हैं।

04 / 08
Share

समर्थ जुरेल-ईशा मालवीय (Samarth Jurel-Isha Malviya)

'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को कई बार रोमांटिक होते देखा गया है। समर्थ और ईशा का रोमांस खूब सुर्खियों में भी रहा था। हालांकि अब वे साथ नहीं हैं।

05 / 08
Share

आकांक्षा पुरी-जेड हदीद (Akanksha Puri-Jade Hadid)

आकांक्षा पुरी और जेड हदीद 'बिग बॉस ओटीटी 2' में लिप लॉक करते दिखे थे। दरअसल, दोनों को टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें किस करना था। लेकिन इस लिपलॉक के बाद सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकारा था।

06 / 08
Share

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल (Karishma Tanna-Upen Patel)

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल भी बिग बॉस 8 में रोमांटिक होते दिखे थे। दोनों के लव एंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो के बाद भी कुछ वक्त तक दोनों साथ रहे। उपेन पटेल ने करिश्मा को रियलिटी शो में प्रपोज भी किया था, लेकिन कुछ वक्त बाद वे अलग हो गए।

07 / 08
Share

कुशाल टंडन-गौहर खान (Kushal Tandon-Gauahar Khan)

'बिग बॉस 7' में कुशाल टंडन और गौहर खान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था। लेकिन शो से निकलने के बाद वे अलग हो गए।

08 / 08
Share

चुम दरांग-करण वीर मेहरा (Chum Darang-Karan Veer Mehra)

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग और करण वीर मेहरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चुम दरांग बाथरूम साफ कर रही होती हैं और करण वीर मेहरा से बात कर रही होती हैं। लेकिन तभी करण वीर मेहरा बाथरूम में घुसते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं। इस वीडियो को लेकर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि उन्होंने किस की थी।