Bigg Boss के घर में प्यार का नाटक कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान संग जनता को भी बनाया बेवकफू

Bigg Boss Fake Love Couples: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के कई सीजन में ऐसे कंटेस्टेंट्स निकले जिन्होंने प्यार का नाटक कर गेम में आगे बढ़ने का सोचा था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए उन 6 कंटेस्टेंट्स के नाम।

Bigg Boss में प्यार का मजाक उड़ा चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स गेम के लिए किया नाटक
01 / 07

Bigg Boss में प्यार का मजाक उड़ा चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, गेम के लिए किया नाटक

तनिशा मुखर्जी-अरमान कोहली Tanishaa Mukerji and Armaan Kohli
02 / 07

तनिशा मुखर्जी-अरमान कोहली (Tanishaa Mukerji and Armaan Kohli)

अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में एक दूजे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और रास्ते अलग कर लिए।

डायंड्रा सोरेस-गौतम गुलाटी Diandra Soares and Gautam Gulati
03 / 07

डायंड्रा सोरेस-गौतम गुलाटी (Diandra Soares and Gautam Gulati)

डायंड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी,दोनों बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट थे। दोनों ने एक दूजे के साथ प्यार का नाटक कर गेम खेला था। हालांकि डायंड्रा शो से पहले बाहर हो गई जिसके चलते ये प्रेम कहानी भी खत्म हो गई।

वीना मलिक-अश्मित पटेल  Veena Malik-Ashmit Patel
04 / 07

वीना मलिक-अश्मित पटेल (Veena Malik-Ashmit Patel)

बिग बॉस सीजन 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। हालांकि शो खत्म होते ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

चुम दरांग-करण वीर मेहरा Chum Darang-Karan Veer Mehra
05 / 07

चुम दरांग-करण वीर मेहरा (Chum Darang-Karan Veer Mehra)

बिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का भी लव एंगल दिखाया जा रहा है। हालांकि इस वीकेंड का वार में सलमान खान खुलासा करेंगे कि बाहर की दुनिया में चुम पहले से रिश्ते में हैं।

टीना दत्ता-शालीन भनोट Tina Datta-Shalin Bhanot
06 / 07

टीना दत्ता-शालीन भनोट (Tina Datta-Shalin Bhanot)

बिग बॉस सीजन 16 में गेम के लिए टीना दत्ता और शालीन भनोट ने प्यार का नाटक किया था। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट्स के गेम की पोल पट्टी खोली थी।

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही Prince Narula-Nora Fatehi
07 / 07

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही (Prince Narula-Nora Fatehi)

नोरा फतेही और प्रिंस नरूला 2016 में बिग बॉस के सीजन 9 में कंटेस्टेंट थे। जहां दोनों ने जमकर रोमांस किया था, हालांकि यह सब गेम के लिए नाटक था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited