Bigg Boss के घर में प्यार का नाटक कर चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, सलमान खान संग जनता को भी बनाया बेवकफू

Bigg Boss Fake Love Couples: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के कई सीजन में ऐसे कंटेस्टेंट्स निकले जिन्होंने प्यार का नाटक कर गेम में आगे बढ़ने का सोचा था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए उन 6 कंटेस्टेंट्स के नाम।

01 / 07
Share

Bigg Boss में प्यार का मजाक उड़ा चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स, गेम के लिए किया नाटक

Bigg Boss Fake Love Couples: विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो के सीजन 18 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फुल खिल रहे हैं लेकिन लोगों का मानना है की यह सब एक नाटक है। खुद सलमान खान कई सीजन में इन नाटक से पर्दा उठा चुके हैं। ऐसे में टाइम नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए बिग बॉस के उन कपल्स के नाम जिन्होंने गेम के लिए प्यार का नाटक रचा था। और पढ़ें

02 / 07
Share

तनिशा मुखर्जी-अरमान कोहली (Tanishaa Mukerji and Armaan Kohli)

अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी ने बिग बॉस 7 में एक दूजे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और रास्ते अलग कर लिए। और पढ़ें

03 / 07
Share

डायंड्रा सोरेस-गौतम गुलाटी (Diandra Soares and Gautam Gulati)

डायंड्रा सोरेस और गौतम गुलाटी,दोनों बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट थे। दोनों ने एक दूजे के साथ प्यार का नाटक कर गेम खेला था। हालांकि डायंड्रा शो से पहले बाहर हो गई जिसके चलते ये प्रेम कहानी भी खत्म हो गई। और पढ़ें

04 / 07
Share

वीना मलिक-अश्मित पटेल (Veena Malik-Ashmit Patel)

बिग बॉस सीजन 4 में अश्मित पटेल और वीना मलिक के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। हालांकि शो खत्म होते ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। और पढ़ें

05 / 07
Share

चुम दरांग-करण वीर मेहरा (Chum Darang-Karan Veer Mehra)

बिग बॉस 18 के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का भी लव एंगल दिखाया जा रहा है। हालांकि इस वीकेंड का वार में सलमान खान खुलासा करेंगे कि बाहर की दुनिया में चुम पहले से रिश्ते में हैं। और पढ़ें

06 / 07
Share

टीना दत्ता-शालीन भनोट (Tina Datta-Shalin Bhanot)

बिग बॉस सीजन 16 में गेम के लिए टीना दत्ता और शालीन भनोट ने प्यार का नाटक किया था। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने दोनों कंटेस्टेंट्स के गेम की पोल पट्टी खोली थी। और पढ़ें

07 / 07
Share

प्रिंस नरूला-नोरा फतेही (Prince Narula-Nora Fatehi)

नोरा फतेही और प्रिंस नरूला 2016 में बिग बॉस के सीजन 9 में कंटेस्टेंट थे। जहां दोनों ने जमकर रोमांस किया था, हालांकि यह सब गेम के लिए नाटक था। और पढ़ें