Bigg Boss 18 Contestant List: करियर की गाड़ी को धक्का मारने शो में कदम रखेंगे ये सितारे, सलमान की करेंगे जी हुजूरी

Bigg Boss 18 Contestant List: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में इस लिस्ट की कन्फर्म कंटेस्टेंट लिस्ट सामने आ गई है जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Bigg Boss 18 Contestant List सलमान खान का बीपी हाई करेंगे ये सितारे दर्शकों को देंगे एंटेरटेन्मेंट का डबल डोज
01 / 10

Bigg Boss 18 Contestant List: सलमान खान का बीपी हाई करेंगे ये सितारे, दर्शकों को देंगे एंटेरटेन्मेंट का डबल डोज

Bigg Boss 18 Contestant List: अब कुछ ही घंटों में सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने वाल है। कल यानी 6 अक्टूबर को शो का पहले एपिसोड लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। ऐसे में अब शो के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में कई टीवी स्टार्स का नाम शामिल है जो अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस लिस्ट में जाने उन सभी कंटेस्टेंट के नाम। और पढ़ें

शहजादा धामी Shehzada Dhami
02 / 10

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का किरदार निभा चुके शहजादा धामी में शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह अब जल्द ही मेकर्स और राजन शाही संग हुई कंट्रोवर्सी से पर्दा उठाने वाले हैं।

शिल्पा शिरडोकर Shilpa Shirdokar
03 / 10

शिल्पा शिरडोकर (Shilpa Shirdokar)

टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरडोकर भी घर का हिस्सा बनेंगी। मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया जिसमें उन्होंने सलमान खान संग काम करने की इच्छा को पूरा बताया।

विवियन डिसेना Vivian Dsena
04 / 10

विवियन डिसेना (Vivian Dsena)

टीवी एक्टर विवियन डिसेना आखिरकार बिग बॉस सीजन 18 का हिस्सा बन ही गए हैं। प्रोमो में एक्टर ने अपना परिचय देते हुए कलर्स टीवी का बेटा बताया और कंटेस्टेंट का बाप।

चाहत पांडे Chahat Pandey
05 / 10

चाहत पांडे (Chahat Pandey)

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन गई है। प्रोमो में एक्ट्रेस ने घर को अपना ससुराल और शो की बहु बताया। हर कोई एक्ट्रेस को देखने के लिए उत्सुक है।

मुस्कान बामने Muskan Bamne
06 / 10

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

अनुपमा में पाखी का किरदार निभा चुकीं मुस्कान बमाने का नाम भी बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल है। अब देखना दिलचस्प होगा की सीरियल में बतमीजी पाखी अब दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं।

निया शर्मा Nia Sharma
07 / 10

निया शर्मा (Nia Sharma)

निया शर्मा के नाम का खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने शो खतरों के खिलाड़ी 14 में किया था। एक्ट्रेस बिग बॉस 18 की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी जिसे सुन फैंस काफी खुश हैं।

एलिस कौशिक Alice Kaushik
08 / 10

एलिस कौशिक (Alice Kaushik)

पंड्या स्टोर में नजर आ चुकी एलिस कौशिक का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस शो छोड़ने के बाद टीवी की दुनिया से गायब थी लेकिन अब वह एक बार फिर एंट्री लेने जा रही हैं।

नायरा बनर्जी Nyra Banerjee
09 / 10

नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee)

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी भी बिग बॉस 18 में नजर आ सकती हैं। कई रियलिटी शो और सीरियल में नजर आ चुकी ये हसीना अब सलमान खान का बीपी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

अनिरुद्धआचार्य Aniruddhacharya
10 / 10

अनिरुद्धआचार्य (Aniruddhacharya)

अनिरुद्धआचार्य भी गेस्ट का तौर पर शो का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में उन्हे बिग बॉस 18 के सेट पर देखा गया था जिससे हिस्सा लेने की खबरें फैलने लगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited