BB 18 Contestant Net Worth: पैसों के बिस्तरे पर सोते हैं ये कंटेस्टेंट, अब बिग बॉस में कलेश कर डबल करेंगे कमाई
Bigg Boss 18 Contestant Net Worth: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आगाज हो चुका है। सभी 18 कन्टेस्टन्ट ने घर के अंडर एंट्री मार ली है। ऐसे में अब हम आपको कन्टेस्टन्ट की नेट वर्थ से रूबरू कराएंगे, जिसे जान आपके होश उड़ने पक्का हैं।
करोड़ों रुपए से अपनी तिजोरी भर चुके हैं बिग बॉस 18 के ये कन्टेस्टन्ट
Bigg Boss 18 Contestant Net Worth: कलर्स टीवी और सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 18 का आगाज हो गया है। इस बार बिग बॉस (Bigg Boss 18) के घर में कई बड़ी हस्तियों ने एंट्री मारी हैं। ऐसे में शो का हिस्सा बनने के लिए इन कन्टेस्टन्ट ने मोटी रकम भी वसूली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके पास खुद की कितनी संपत्ति है? अगर नहीं तो आइए शिल्पा शिरोदकर (Shilpa Shirodkar) से लेकर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) तक की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं। और पढ़ें
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने कई फिल्मों में काम किया है। बता दें की एक्ट्रेस ने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू 1989 में किया था। अब तक इनकी नेट वर्थ पर नजर डालें तो वह कुछ 237 करोड़ बताई जाती है।
मुस्कान बामने (Muskan Bamne)
टीवी एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने स्टार प्लस के शो अनुपमा में पाखी का रोल अदा किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने अब शो छोड़ बिग बॉस 18 में एंट्री मारी है। इनके नेट वर्थ पर नजर डालें तो यह कुछ 15 से 20 करोड़ रुपए है।
ईशा सिंह (Eisha Singh)
टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह ने इस बार बिग बॉस 18 में एंट्री मारी है। और आते ही उन्होंने कलर्स चैनल की पोल-पट्टी खोल दी है। एक्ट्रेस ने कहा उन्हें "ब्लैक मेल" कर लाया गया है। खैर इनकी नेट वर्थ की बात करें तो यह 3 से 4 करोड़ रुपए है।
ऐलिस कौशिक (Alice Kaushik)
ऐलिस कौशिक ने टीवी शो पाण्ड्या स्टोर से काफी नाम कमाया है। अब एक्ट्रेस ने बिग बॉस 18 में एंट्री मार पहली बार रीएलिटी शो की तरफ कदम बढ़ाया है। इनकी नेट वर्थ देखने तो यह कुछ 23 मिलियन के करीब बताई गई है।
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
करण वीर मेहरा ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी अपने नाम की है। शो के खत्म होते ही करण ने बिग बॉस 18 में एंट्री मार ली है ऐसे में उनके फैंस बहुत उसाहित हो उठे हैं। इनके नेट वर्थ पर नजर डालें तो ये कुछ 12 करोड़ रुपए है।
रजत दलाल (Rajat Dalal)
सलमान खान के शो में इस बार रजत दलाल ने भी एंट्री मारी है। बता दें की रजत एक फिटनेस ट्रैनर हैं। इनकी नेट वर्थ पर नजर डालें तो इनके पास कुछ 3 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
टीवी अभिनेता और ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम शहजादा धामी ने भी इस बार बिग बॉस 18 में हिस्सा लिया है। बता दें की राजन शाही के एक शो से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इनके नेट वर्थ पर नजर डालें तो यह कुछ 5 से 6 करोड़ रुपए है।
अविनाश मिश्रा (Avinash Sharma)
टीवी अभिनेता अविनाश मिश्रा ने भी पहली बात रीऐलिटी शो में कदम रखा है। बिग बॉस 18 में एंट्री में एंट्री को लेकर अभिनेता ने कहा था "वह फ्री माइन्ड से जा रहे हैं।" इनकी नेट वर्थ देखें तो ये कुछ 3 मिलियन डॉलर है।
तजिंदर पाल सिंह बग्गा ( Tajinder Bhagga)
तजिंदर पाल सिंह बग्गा पोलिटिकल पार्टी बीजेपी के नेता है। इस बार सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इन्होंने भी हिस्सा लिया है। इनके नेट वर्थ पर नजर डालें तो ये कुछ 18 से 19 लाख रुपए है।
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
टीवी स्टार विवियन डीसेना ने कई सीरीयल में काम किया है और फैंस का दिल जीता है। काफी समय के बाद एक्टर ने भी बिग बॉस 18 में इस बार एंट्री मारी है। इनके नेट वर्थ पर नजर डालें तो यह कुछ 20 करोड़ रुपए है।
द.अफ्रीका के खिलाफ T20i में गेममेंजर साबित होंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी
कौन है 11 भाई और 4 बहन वाला पाकिस्तानी क्रिकेटर जिस पर मैच के दौरान हुई चर्चा
Top 7 TV Gossips: दृष्टि धामी ने दुनिया को दिखाई बेटी की पहली झलक, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने फिर कटवाए बाल
लखनऊ की फेमस डिश कौन सी हैं, 8 जायके सबकी जुबां पर
ऐस्टेट या इंडिका नहीं.. ये थी पहली TATA कार, 40 के दशक में थी सेना की शान
दिल्ली के अलीपुर और नांगलोई में फायरिंग, हमलावर कई राउंड की गोलीबारी कर मौके से फरार
मोहम्मद शमी की वापसी का करना होगा इंतजार, रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम में नहीं मिली जगह
MP TET Admit Card 2024: जारी हुआ एमपी टीईटी एडमिट कार्ड, एक क्लिक से तुरंत करें डाउनलोड
Chhath Special Train: छठ पूजा पर यूपी-बिहार और झारखंड से चल रहीं ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
CG Police Constable Admit Card 2024: जारी हुए छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited