Bigg Boss 18: टाइम गॉड के दावेदार बने ये 7 कंटेस्टेंट्स, अविनाश मिश्रा की गद्दी छीनने के लिए खोलेंगे मोर्चा

Bigg Boss 18 These 7 Contestants Are Contenders For Time God: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में एक बार फिर से टाइम गॉड बनने के लिए जंग छिड़ने वाली है। इस बार सात कंटेस्टेंट टाइम गॉड की गद्दी के लिए जंग करेंगे, जिसमें ईशा सिंह से लेकर करण वीर मेहरा तक शामिल हैं।

Bigg Boss 18 टाइम गॉड के दावेदार बने ये 7 कंटेस्टेंट्स
01 / 08

Bigg Boss 18: टाइम गॉड के दावेदार बने ये 7 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 18 These 7 Contestants Become Time God Contenders: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में टाइम गॉड का औदा सबसे बड़ा होता है। क्योंकि उसके हाथ में पूरे घर की पावर आ जाती है और वो गेम का रुख बदलने की ताकत रखता है। वहीं एक बार फिर से 'बिग बॉस 18' में टाइम गॉड बनने के लिए जंग छिड़ने वाली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सात कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड बनने के दावेदार बने हैं, जिसमें ईशा सिंह से लेकर करण वीर मेहरा तक का नाम शामिल है।और पढ़ें

ईशा सिंह Eisha Singh
02 / 08

ईशा सिंह (Eisha Singh)

'बिग बॉस 18' में ईशा सिंह एक बार टाइम गॉड बन चुकी हैं। लेकिन एक बार फिर से उन्हें टाइम गॉड बनने का मौका मिल सकता है। ईशा सिंह ने पेंटिंग टास्क में जीत दर्ज की है, जिससे उनके दोबारा टाइम गॉड बनने के मौके बढ़ गए हैं।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
03 / 08

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' में टाइम गॉड बनने के लिए हर बार पुरजोर कोशिश की। लेकिन अभी तक उनकी कोशिश नाकाम रही है। हालांकि एक बार फिर से वह टाइम गॉड बनने के दावेदार बन चुके हैं।

शिल्पा शिरोडकर Shilpa Shirodkar
04 / 08

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)

'बिग बॉस 18' में शिल्पा शिरोडकर भी गेम में आगे निकलने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। वहीं इस बार वह टाइम गॉड बनने की दावेदार बनी हैं। हालांकि देखना ये होगा कि शिल्पा शिरोडकर का सपना पूरा होता है या नहीं।

विवियन डीसेना Vivian Dsena
05 / 08

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना एक नहीं बल्कि दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं। वहीं इस बार फिर से वह टाइम गॉड के दावेदार बने हैं। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि विवियन डीसेना

bigg boss 18 time god contenders 5
06 / 08

bigg boss 18 time god contenders (5).

दिग्विजय सिंह राठी Digvijay Singh Rathee
07 / 08

दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathee)

दिग्विजय सिंह राठी को लेकर लोगों का मानना है कि वह 'बिग बॉस 18' में थोड़ा भटक गए हैं। लेकिन इस बार टाइम गॉड बनने के लिए वह भी दावेदार बने हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पावर मिलेगी या नहीं।

चुम दरांग Chum Darang
08 / 08

चुम दरांग (Chum Darang)

'बिग बॉस 18' में चुम दरांग बीते सप्ताह टाइम गॉड बनते बनते रह गई थीं। लेकिन एक बार फिर से वह टाइम गॉड की दावेदार बनी हैं। यहां तक कि फैंस भी चाहते हैं कि चुम दरांग टाइम गॉड बनें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited