Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'

Bigg Boss 18 Grand Finale Salman Khan Aamir Khan Ride On Stage: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में पहली बार आमिर खान आए। वहीं सलमान खान ने उन्हें बाइक पर बैठाकर स्टेज की सैर कराई, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

01 / 07
Share

'बिग बॉस 18' से आमिर खान और सलमान खान की तस्वीरें हुईं वायरल

Bigg Boss 18 Grand Finale Salman Khan Aamir Khan Ride On Stage: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का आगाज हो चुका है। 'बिग बॉस 18' में छह कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे, जिसमें ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना और चुम दरांग शामिल हैं। फिनाले में रंग जमाने के लिए 'बिग बॉस 18' में कई बॉलीवुड सितारे भी आए। खास बात तो यह है कि आमिर खान ने भी शो में पहली बार शिरकत की और उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती भी की। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 07
Share

18 सीजन में पहली बार आए आमिर खान

आमिर खान ने बिग बॉस के 18 सीजन में पहली बार शो में कदम रखा। बता दें कि आमिर खान किसी भी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्हें आखिरी बार सिर्फ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में देखा गया था।

03 / 07
Share

सलमान खान ने कराई आमिर खान को कराई बाइक पर सैर

सलमान खान ने आमिर खान को अपनी बाइक पर पीछे बैठाया और उन्हें 'बिग बॉस 18' के स्टेज की सैर कराई। इस दौरान दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान देखने लायक रही।

04 / 07
Share

लोगों को याद आई 'अंदाज अपना अपना'

स्टेज पर सलमान खान और आमिर खान की ये मस्ती देखकर लोगों को 'अंदाज अपना अपना' याद आ गई। बता दें कि दोनों ने उस मूवी में साथ में काम किया था।

05 / 07
Share

आमिर खान और सलमान खान पर प्यार लुटा रहे हैं फैंस

'बिग बॉस 18' सलमान खान और आमिर खान को साथ देख फैंस उनकी बलाएं लेते नजर आए। बता दें कि लंबे वक्त बाद सलमान खान और आमिर खान को साथ देखने का मौका मिला है।

06 / 07
Share

आमिर खान और सलमान खान की फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं फैंस

'बिग बॉस 18' में सलमान खान और आमिर खान को साथ देख फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "कल्ट क्लासिक जोड़ी एक साथ।" दूसरे यूजर ने लिखा, "अमर और प्रेम एक साथ।"

07 / 07
Share

बेटे के साथ 'बिग बॉस 18' में आए थे आमिर खान

'बिग बॉस 18' में आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ शिरकत की थी। दोनों जल्द ही 'लवयापा' में नजर आने वाले हैं जो कि 7 फरवरी को रिलीज होगी।