Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की जीत के लिए एक पैर पर खड़े हैं ये स्टार्स, हाथ में ट्रॉफी देखते ही लेंगे चैन की सांस

TV Actors Wants Karan Veer Mehra to Win Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नजर आ रहे करणवीर मेहरा को इन दिनों फैंस और कई टीवी सेलेब्स से जमकर सपोर्ट मिल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन टीवी एक्टर्स के नाम जो करणवीर को बिग बॉस का विन्नर बनता देखना चाहते हैं।

Bigg Boss 18 करण वीर मेहरा की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं ये सितारे
01 / 07

Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं ये सितारे

TV Actors Wants Karan Veer Mehra to Win Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों घमासान युद्ध कंटेस्टेंट के बीच में छिड़ा हुआ है। कंटेस्टेंट ट्रॉफी हासिल करने के लिए एक दूजे के दुश्मन बन बैठे हैं। इस बीच काम्या पंजाबी ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में कई बातें मीडिया में की। सिर्फ काम्या ही नहीं अब तक कई स्टार्स करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर बनता देखना चाहते हैं।

ग्रविता सधवानी Garvita Sadhwani
02 / 07

ग्रविता सधवानी (Garvita Sadhwani)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रुही का किरदार निभा रहीं ग्रविता सधवानी अपने दोस्त करणवीर मेहरा को सपोर्ट कर रही हैं। दोनों ने सीरियल बातें कुछ अनकही में साथ काम किया था।

नीति टेलर Niti Taylor
03 / 07

नीति टेलर (Niti Taylor)

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर देखना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर नीति ने करणवीर के लिए सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया था।

रोमित राज Romit Raj
04 / 07

रोमित राज (Romit Raj)

टीवी एक्टर रोमित राज और करणवीर मेहरा काफी अच्छे दोस्त हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रोमित राज ने इच्छा जाहीर कर बताया था की बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा को ही मिलनी चाहिए।

बरखा बिष्ट Barkha Bisht
05 / 07

बरखा बिष्ट (Barkha Bisht)

टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने टेली टॉक संग हुए इंटरव्यू में करणवीर मेहरा को अपना सपोर्ट दिया था। बरखा का मानना है की करणवीर ही बिग बॉस 18 विजेता बनने चाहिए।

काम्या पंजाबी Kamya Punjabi
06 / 07

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में ईशा सिंह को करणवीर मेहरा के लिए खरी खोटी सुनाई। दरअसल ईशा ने करणवीर मेहरा के बारे में घरवालों से झूठ बोला और नाम बदनाम करना चाहा।

हिना खान Hina Khan
07 / 07

हिना खान (Hina Khan)

हाल ही में हिना खान बिग बॉस 18 के घर में गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने करणवीर मेहरा की घरवालों के आगे जमकर तारीफ की और कंटेस्टेंट को स्ट्रॉंग भी बताया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited