Bigg Boss की ट्रॉफी छूने के लायक भी नहीं थे ये स्टार्स, घर में खर्राटे लेते हुए जीत ली फिनाले की रेस

Bigg Boss Undeserving Winners: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' में ऐसे कई विनर बने जिन्हे दर्शक विजेता के रूप में आज तक नहीं देखते। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में हाल ही में सीजन 18 के विजेता करण वीर मेहरा से लेकर एमसी स्टेन का नाम शामिल है।

Bigg Boss की ट्रॉफी के हकदार नहीं थे ये सितारेयहां जानिए नाम
01 / 07

Bigg Boss की ट्रॉफी के हकदार नहीं थे ये सितारे,यहां जानिए नाम

Bigg Boss Undeserving Winner: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस' अक्सर अपने लड़ाई-झगड़े और कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में रहता है। हाल ही में सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें करण वीर मेहरा को जीत हासिल हुई। यह देख जनता अब मेकर्स पर गुस्सा है और करण को ट्रॉफी का हकदार नहीं बता रहे हैं। करण से पहले इन स्टार्स को शो के विनर का योग्य नहीं मानते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम। और पढ़ें

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
02 / 07

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

बिग बॉस सीजन 12 की ट्रॉफी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम की थी। हालांकि दर्शकों का मानना था कि एक्ट्रेस इस ट्रॉफी के योग्य बिल्कुल भी नहीं थी।

एमसी स्टेन MC Stan
03 / 07

एमसी स्टेन (MC Stan)

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन थे लेकिन इस खिताब को लोग प्रियंका चाहर चौधरी के सिर पर देखना चाहते थे। हालांकि मेकर्स का कहना था कि एमसी जनता के वोटस के बदौलत जीते थे।

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
04 / 07

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

टीवी कि नागिन तेजस्वी प्रकाश का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने सीजन 15 की ट्रॉफी जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। लोग आज तक इस बात को हजम नहीं कर पाए कि तेजस्वी शो की विनर थीं।

मुनव्वर फारुकी Munawar Faruqui
05 / 07

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui)

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की थी। हालांकि उस समय लोगों को एक समय पर लगा था कि सीजन 17 की ट्रॉफी अभिषेक कुमार ले जा सकते हैं।

एल्विश यादव Elvish Yadav
06 / 07

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

यूट्यूबर एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री लेके बिग बॉस ओटीटी सीज 2 की ट्रॉफी जीती थी। हालांकि लोगों का मानना था कि एल्विश सिर्फ अपने फैंस के बदौलत ट्रॉफी जीती ना की गेम से।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
07 / 07

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

हाल ही में 'बिग बॉस सीजन 18' के विनर करण वीर मेहरा बने। हालांकि अब जनता मेकर्स के इस फैसले से खुश नहीं है क्यूंकी उन्हे लगता है करण से ज्यादा विवियन और रजत इस ट्रॉफी के हकदार थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited