चिकन-मटन के बगैर एक दिन नहीं रह सकते ये 7 TV सितारे, साग-सब्जियों से रहते हैं कोसों दूर

These 7 TV Stars Are Hardcore Nonvegetarian: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो इस कदर नॉनवेजिटेरियन बन चुके हैं कि अब उन्हें साग-सब्जियों का स्वाद ही पसंद नहीं आता। इस लिस्ट में शालीन भनोट से लेकर 'बिग बॉस 18' के करण वीर मेहरा तक का नाम शामिल है।

हार्डकोर नॉनवेज लवर हैं टीवी के ये 7 सितारे
01 / 08

हार्डकोर नॉनवेज लवर हैं टीवी के ये 7 सितारे

These 7 TV Stars Are Hardcore Nonvegetarian: टीवी के उन सितारों के बारे में तो सबको पता है, जो मास-मच्छी को हाथ तक नहीं लगाते हैं। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक का नाम शामिल है। लेकिन आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जिनका गुजारा चिकन और मटन के बगैर होता ही नहीं है। इस लिस्ट में 'बिग बॉस 18' के करण वीर मेहरा से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

शालीन भनोट Shalin Bhanot
02 / 08

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

'बिग बॉस 16' में दिख गया था कि शालीन भनोट एक भी दिन बगैर चिकन के नहीं रह सकते हैं। शालीन भनोट का कहना था कि उन्हें डॉक्टर ने रोज चिकन खाने के लिए कहा है। कई बार उनके चिकन के लिए बिग बॉस में लड़ाइयां भी हुई थीं।

अली गोनी Aly Goni
03 / 08

अली गोनी (Aly Goni)

अली गोनी को नॉनेवज हद से ज्यादा पसंद है। खास बात तो यह है कि वह इसे खाने के साथ-साथ बनाना भी जानते हैं। अली गोनी ने बताया था कि वह नॉनवेज के जरिए अपनी बॉडी भी मेंटेन रखते हैं।

tv stars hardcore nonvegetarian 4
04 / 08

tv stars hardcore nonvegetarian (4)

tv stars hardcore nonvegetarian 3
05 / 08

tv stars hardcore nonvegetarian (3)

tv stars hardcore nonvegetarian 2
06 / 08

tv stars hardcore nonvegetarian (2)

tv stars hardcore nonvegetarian 1
07 / 08

tv stars hardcore nonvegetarian (1)

tv stars hardcore nonvegetarian
08 / 08

tv stars hardcore nonvegetarian

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited