चिकन-मटन के बगैर एक दिन नहीं रह सकते ये 7 TV सितारे, साग-सब्जियों से रहते हैं कोसों दूर
These 7 TV Stars Are Hardcore Nonvegetarian: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो इस कदर नॉनवेजिटेरियन बन चुके हैं कि अब उन्हें साग-सब्जियों का स्वाद ही पसंद नहीं आता। इस लिस्ट में शालीन भनोट से लेकर 'बिग बॉस 18' के करण वीर मेहरा तक का नाम शामिल है।
हार्डकोर नॉनवेज लवर हैं टीवी के ये 7 सितारे
These 7 TV Stars Are Hardcore Nonvegetarian: टीवी के उन सितारों के बारे में तो सबको पता है, जो मास-मच्छी को हाथ तक नहीं लगाते हैं। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक का नाम शामिल है। लेकिन आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जिनका गुजारा चिकन और मटन के बगैर होता ही नहीं है। इस लिस्ट में 'बिग बॉस 18' के करण वीर मेहरा से लेकर शालीन भनोट तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
'बिग बॉस 16' में दिख गया था कि शालीन भनोट एक भी दिन बगैर चिकन के नहीं रह सकते हैं। शालीन भनोट का कहना था कि उन्हें डॉक्टर ने रोज चिकन खाने के लिए कहा है। कई बार उनके चिकन के लिए बिग बॉस में लड़ाइयां भी हुई थीं।
अली गोनी (Aly Goni)
अली गोनी को नॉनेवज हद से ज्यादा पसंद है। खास बात तो यह है कि वह इसे खाने के साथ-साथ बनाना भी जानते हैं। अली गोनी ने बताया था कि वह नॉनवेज के जरिए अपनी बॉडी भी मेंटेन रखते हैं।
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को भी नॉनवेज काफी पसंद है। उन्हें नॉनवेज में हर तरह की डिश बेहद पसंद है। 'बिग बॉस 14' में उन्होंने सलमान खान के सामने बयां किया था कि मेकर्स घर में चिकन या मटन भेजते ही नहीं हैं।
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)
'बिग बॉस 17' के विजेता रह चुके मुनव्वर फारूकी भी खाने-पीने के शौकीन हैं। वहीं नॉनेवज में भी मुनव्वर फारूकी को हर तरह की डिश पसंद है। उन्होंने अपने एक व्लॉग में अपने एरिया के मशहूर नॉनवेज रेस्त्रां के नाम भी बताए थे।
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
करण वीर मेहरा भी नॉनवेज खाने के दीवाने हैं। बिग बॉस 18 में एक भी दिन वह अंडे के बगैर नहीं रह सकते हैं। इसके साथ ही जब उन्हें चिकन-मटन मिल जाता है तो उनकी खुशी अलग ही स्तर की होती है।
टीना दत्ता (Tina Datta)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस टीना दत्ता का भी पसंदीदा खाना नॉनवेज है। टीना दत्ता ने ये बात खुद जाहिर की थी। उन्होंने खुद कहा था कि एक बंगाली होने के नाते मैं एक हार्डकोर नॉनवेजिटेरियन हूं।
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
लखनऊ की रहने वाली उर्फी जावेद ने बताया था कि उन्हें नॉनवेज काफी ज्यादा पसंद है। उर्फी जावेद का कहना था कि वह मटन से ज्यादा दूर नहीं रह सकती हैं। बता दें कि उर्फी जावेद को खाना भी अच्छा बनाने आता है।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited