​Bigg Boss 18: इन कन्टेस्टन्ट के जबड़े से छीनकर अविनाश मिश्रा ने जीता टाइम गॉड का खिताब, खड़ा-खड़ा देखता रह गया रजत दलाल​

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में आज बड़ा धमाका देखने को मिला। अविनाश मिश्रा ने टाइम गॉड का खिताब का जीत लिया है। टीवी स्टार ने अपने दम पर यह खिताब हासिल किया। उन्होंने घर के बाकि 4 कन्टेस्टन्ट को मात देकर अपना नाम ऊपर कर लिया है।

01 / 07
Share

अविनाश मिश्रा बने नए टाइम गॉड

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की टाइम गॉड की गद्दी के लिए रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा ने एक दूजे से मुकाबला करते हुए नजर आए। टाइम गॉड बनने के लिए एक टास्क मिला था जिसमें इन सभी चारों कंटेस्टेंट को लगातार हाथ में पानी से भरा कटोरा लेकर गोले के पास चक्कर काटने थे और पानी को गिरने नहीं देना था। लेकिन श्रुतिका, कशिश और रजत दलाल का कटोरा गिर जाता है और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) यह टास्क जीतकर नए टाइम गॉड बनने में कामयाब रहते हैं। अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि अविनाश मिश्रा कैसे टाइम गॉड बन घर में लोगों का जीना दुश्वार करेंगे।

02 / 07
Share

रजत दलाल ( Rajat Dalal )

रजत दलाल बिग बॉस 18 में अपनी अलग जगह बना रहे हैं। टाइम गॉड में रजत का नाम भी शामिल था। लेकिन रजत इस गेम में हार गए उनका पानी का कटोरा गिर गया। जिस वजह से उन्होंने घर में खूब ड्रामा भी किया।

03 / 07
Share

श्रुतिका अर्जुन ( Shrutika Arjun)

श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 में पसंद की जा रही है। श्रुतिका ने अपने दम पर घर में जगह बनाई है। टाइम गॉड की रेस में श्रुतिका भी दौड़ रही थी लेकिन वह हार गई उनके पानी का कटोरा गिर गया।

04 / 07
Share

अविनाश मिश्रा ने मारी बाजी

बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा घर में छाए हुए हैं। अविनाश मिश्रा ने सबको पछाड़ते हुए टाइम गॉड का खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद अविनाश मिश्रा घर में तांडव करने वाले हैं।

05 / 07
Share

कशिश कपूर ( Kashish Kapoor)

कशिश कपूर टाइम गॉड की रेस में दौड़ रही थी। वह जीतने से पहले ही पीछे हो गई। उनका पानी का कटोरा गिर गया और कशिश कपूर रेस से बाहर निकल गई।

06 / 07
Share

चूम दरांग ( Chum Darang)

चूम दरांग भी टाइम गॉड की रेस का हिस्सा थी, उन्होंने भी हाथ में कटोरा लेकर चलना था। लेकिन चूम दरांग का कटोरा रजत दलाल से टकरा जाता है और वह हार जाती है।

07 / 07
Share

पुराने टाइम गॉड

दिग्विजय राठी इससे पहले टाइम गॉड बने हुए थे। अब उनकी जगह अविनाश मिश्रा आ गए हैं। दिग्विजय राठी ने घर के अंदर खूब ड्रामा शुरू किया था।