Bigg Boss: सलमान खान के रुतबे को ठेंगे के नीचे रखते थे ये कंटेस्टेंट्स, आंखों में आंखे डालकर दिये थे जवाब
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor To These Contestants Not Afraid Of Salman Khan: 'बिग बॉस' में कई ऐसे कंटेस्टेंट् रहे हैं जो सलमान खान से डरते थे। लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ आंखों में आंखें डालकर बात की है। इस लिस्ट में कुशाल टंडन से लेकर कशिश कपूर तक शामिल हैं।
सलमान खान की आंखों में आंखें डालकर जवाब दे चुके हैं ये 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 18 Kashish Kapoor To These Contestants Not Afraid Of Salman Khan: बॉलीवुड में सलमान खान ने ऐसी धाक जमाई है कि कलाकारों के बीच उनका रुतबा अलग ही बन गया है। वहीं 'बिग बॉस' में भी भले ही सलमान खान होस्ट हैं, पर कई बार उनके इशारों पर गेम का रुख बदल जाता है। लेकिन आज हम आपको उन कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने सलमान खान की आंखों में आंखें डालकर जवाब देने की हिम्मत दिखाई। इस लिस्ट में कुशाल टंडन से लेकर कशिश कपूर तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
सिद्धार्थ शुक्ला ने 'बिग बॉस 13' में रहकर सलमान खान का हमेशा सम्मान किया है। लेकिन वो उनसे डरते नहीं थे। यहां तक कि रश्मि देसाई के तमाम आरोपों पर भी सिद्धार्थ शुक्ला ने सलमान खान की आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया था।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान भी सलमान खान का खूब सम्मान करती हैं। लेकिन जब 'बिग बॉस 11' में बातें उनपर उठीं तो उन्होंने भी सलमान खान को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिना खान का ये तरीका आज भी लोग याद करते हैं।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
'बिग बॉस 14' में रुबीना दिलैक को खूब निशाना बनाया गया। कई बार लगातार रुबीना दिलैक पर उंगली उठीं। लेकिन रुबीना दिलैक ने भी बगैर डरे सलमान खान के सामने अपनी बात रखी। हालांकि एक्ट्रेस आज भी उनका सम्मान करती हैं।
गौहर खान (Gauahar Khan)
'बिग बॉस 7' में गौहर खान को कई बार निशाने पर लिया गया। लेकिन गौहर खान ने अपना पक्ष बगैर डरे सलमान खान के सामने रखा। यहां तक कि उन्होंने गेम में बिग बॉस को भी बातें सुना दी थीं।
कुशाल टंडन (Kushal Tandon)
'बिग बॉस 7' में तनीषा मुखर्जी संग झगड़े के बाद सलमान खान ने कुशाल टंडन से सवाल-जवाब किये थे। वहीं कुशाल ने भी आंखों में आंखें डालकर अपना पक्ष रखा था। खबरों की मानें तो कुशाल टंडन ने दावा किया था कि सलमान खान ने उनसे माफी मांगी थी।
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
'बिग बॉस 5' में शक्ति कपूर बतौर कंटेस्टेंट आए थे। लेकिन इस सीजन में सलमान खान और शक्ति कपूर की बहस हो गई थी, जिसने बाद में विवाद का रूप ले लिया। यहां तक कि शक्ति कपूर ने बाद में माफी की भी मांग की थी।
कशिश कपूर (Kashish Kapoor)
'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा से जुड़े मुद्दे पर सलमान खान ने कशिश कपूर को कठघरे में बुलाया और जमकर सवाल किये। लेकिन कशिश कपूर ने भी बगैर डरे अपना पक्ष रखा। हालांकि बाद में अपने बर्ताव के लिए कशिश कपूर ट्रोल भी हुईं।
दुबई से एक बार में कितना गोल्ड ला सकते हैं?
Jan 5, 2025
कुंडली में इन ग्रह के मजबूत होने से मिलता है राजनीति में लाभ
गले में रणवीर के नाम का मंगलसूत्र पहनने से पहले इन मर्दो पर आया था Deepika Padukone का दिल, आखिर में चुन लिया हीरे जैसा पति
लखनऊ में झोल भरके करो खरीदारी, 80 रुपए में स्वेटर 100 में जैकेट, ठंड खुद बोलेगी टाटा बाय-बाय
घर में लगाएं ये खास पौधा, मिलेंगे अद्भुत लाभ
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बदलाव, अब पास होने के लिए इतने मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited