BB 18 Nominated Contestant: पहले हफ्ते घरवालों के हत्थे चढ़े ये 5 कंटेस्टेंट, अब भाईजान दिखाएंगे बाहर का रास्ता

​BB 18 Nominated Contestant: कलर्स टीवी के शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) शुरू हो गया है, ऐसे में इस बार घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट ने पैर रखा है। कल घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई जिसमें कुल 5 सदस्य को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होना पड़ा।

Bigg Boss 18 के पहले ही हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट
01 / 06

Bigg Boss 18 के पहले ही हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट

BB 18 Nominated Contestant: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है। ऐसे में यह शो पूरी कंट्रोवर्सी के आगे पीछे घूमता है जिससे दर्शकों को काफी एंटेरटेन्मेंट मिलता है। कल रात शो के पहले हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें कुल 5 सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की पहले ही हफ्ते की कंटेस्टेंट की घर जाने की टिकेट कटती है। और पढ़ें

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
02 / 06

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा का नाम नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल है। घरवाले जल्द से जल्द अविनाश को घर से बाहर देखना चाहते हैं।

गुणरत्न सदावर्ते Gunaratna Sadavarte
03 / 06

गुणरत्न सदावर्ते (Gunaratna Sadavarte)

गुणरत्न सदावर्ते पेशे में वकील हैं वह इन दिनों बिग बॉस 18 के घर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। घरवालों ने भी उनका नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल कर दिया है।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
04 / 06

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

टीवी एक्टर करण वीर मेहरा के साथ भी खुनस निकालते हुए घरवालों ने उन्हे नॉमिनेट किया है। अब क करण कई कंटेस्टेंट से लड़-भीड़ चुके हैं। इस शो से पहले एक्टर ने खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर का टाइटल अपने नाम किया।

मुस्कान बामने Muskan Bamne
05 / 06

मुस्कान बामने (Muskan Bamne)

सीरियल अनुपमा में पाखी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं मुस्कान बामने को भी घरवालों ने नॉमिनेशन के कुएं में धकेला। एक्ट्रेस को घर में लोगों ने काफी कन्फ्यूज सदस्य बताया है।

चाहत पांडे Chahat Pandey
06 / 06

चाहत पांडे (Chahat Pandey)

टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे भी घरवालों द्वारा नॉमिनेशन के बवंडर में धकेला गया है। इस प्रक्रिया के दौरान एक्ट्रेस और विवयन डिसेना की खूब लड़ाई हुई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited