Bigg Boss 18: विवियन डिसेना को विनर बनाकर दम लेंगे ये 7 स्टार्स, जीत दिलाने के लिए लगा रहे हैं एड़ी-चोटी का जोर
TV Actors Wants Vivian Dsena to Win Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार टीवी एक्टर विवियन डिसेना ने भी हिस्सा लिया है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ टीवी के ये स्टार्स भी एक्टर के हाथों में शो की ट्रॉफी देखना चाहते हैं।
Bigg Boss 18 की ट्रॉफी Vivian Dsena के हाथ में देखना चाहते हैं ये 7 स्टार्स, यहां जानिए नाम
TV Actors Wants Vivian Dsena to Win Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में इस बार एक्टर विवियन डिसेना ने एंट्री ली है। एक्टर ने घर में पैर रखते ही अपनी दादागिरी और गेम से लोगों का दिल जीत लिया है। अब टीवी के कई कलाकार एक्टर की जीत की कामना कर रहे हैं। इस लिस्ट में रुबिना दिलैक से लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।
एंडी कुमार (Andy Kumar)
बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रह चुके एंडी कुमार भी विवियन डिसेना को सपोर्ट करते हुए दिखे। अक्सर एंडी सोशल मीडिया पर विवियन के गेम की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते।
रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey-Sargun Mehta)
टीवी के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता विवियन डिसेना के सबसे पुराने दोस्त हैं। यह कपल भी विवियन के हाथ में बिग बॉस 18 की ट्रॉफी देखना चाहता है।
मनु पंजाबी (Manu Punjabi)
बिग बॉस 10 के फाइनलिस्ट रह चुके मनु पंजाबी हमेशा बिग बॉस 18 को लेकर पॉडकास्ट में बात करते हैं। ऐसे में मनु को विवियन के खेल की तारीफ करते हुए सुना गया है।
राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)
टीवी एक्टर राजीव अदातिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह हमेशा से विवियन को फैंस के साथ मिलकर सपोर्ट करते हैं और शो जीतने की कामना भी करते हैं।
देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 18 के विजेता का ताज विवियन डिसेना के सिर पर देखना चाहती हैं। जल्द ही एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik)
रुबिना दिलैक और विवियन डिसेना दोस्त होने के साथ-साथ को एक्टर भी रह चुके हैं। रुबिना बिग बॉस सीजन 14 की विनर हैं ऐसे में वह अपने दोस्त के हाथ ट्रॉफी देखना जरूर चाहेंगी।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited