Bigg Boss 18: पहले वीकेंड का वार पर लताड़े जाएंगे ये 7 कंटेस्टेंट्स, एक-एक हरकत का हिसाब लेंगे Salman Khan
Bigg Boss 18 Salman Khan Would Take These 7 Contestants Class On Weekend Ka War: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' का आज पहला वीकेंड का वार होगा, जिसमें कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान के हत्थे चढ़ सकते हैं। इस लिस्ट में शहजादा धामी से लेकर गुणरत्न सदावर्ते तक शामिल हैं।
Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर लग सकती है इन सितारों की क्लास
Bigg Boss 18 Salman Khan Would Take These 7 Contestants Class On Weekend Ka War: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 18' में आज पहला वीकेंड का वार होगा, जिसपर सलमान खान के साथ-साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगे। लेकिन वीकेंड का वार पर कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लग सकती है, जिसमें गुणरत्न सदावर्ते से लेकर नायरा बनर्जी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-
शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
टीवी एक्टर शहजादा धामी की गेम कुछ ज्यादा खास नहीं समझ आ रही है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बिग बॉस के शुरुआत में ही चुम दरांग के नाम का मजाक उड़ाया था। साथ ही उनपर रेसिस्ट कमेंट भी किया था, जिससे उनकी क्लास लग सकती है।
नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee)
एक्ट्रेस नायरा बनर्जी 'बिग बॉस 18' में कुछ खास करती नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में सलमान खान वीकेंड का वार पर नायरा बनर्जी की क्लास लगाते दिखाई देंगे और कहेंगे कि जहां तुम्हें बोलना होता है, वहां तुम बोलती नहीं।
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा की भी बिग बॉस 18 के पहले वीकेंड का वार पर क्लास लग सकती है। अविनाश मिश्रा ने शिल्पा शिरोडकर संग बदतमीजी की थी। ऐसे में सलमान खान उनकी क्लास ले सकते हैं।
चाहत पांडे (Chahat Pandey)
टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे को बिग बॉस ने भी कहा था कि वह घर में महान बनने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही फलों की बर्बादी के लिए चाहत की बाकी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई हुई थी। ऐसे में सलमान खान भी चाहत पांडे को आड़े हाथों ले सकते हैं।
गुणरत्न सदावर्ते (Gunratna Sdavarte)
'बिग बॉस 18' में जेल जाने के वक्त गुणरत्न सदावर्ते ने खूब ड्रामे किये थे। यहां तक कि उन्होंने सरकार का जिक्र किया था और दाऊद इब्राहिम का भी जिक्र किया था। गुणरत्न को कई बार बाहर की बातें करते देखा गया, जिसपर सलमान खान उनकी क्लास लगा सकते हैं।
रजत दलाल (Rajat Dalal)
रजत दलाल ने 'बिग बॉस 18' में कई बार कंटेस्टेंट्स से फिजूल की लड़ाइयां मोल लीं। उन्होंने चाहत पांडे के साथ बदतमीजी से बात की, साथ ही शिल्पा शिरोडकर की गेम पर भी सवाल उठाया। ऐसे में सलमान खान उन्हें भी आड़े हाथों ले सकते हैं।
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा/हेमा शर्मा
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और हेमा शर्मा ने अच्छा बनने के लिए खुद जेल में जाने का फैसला किया था। वहीं जब उन्हें मौका मिला तो भी उन्होंने मौका नहीं आजमाया। इसके बाद वे गुणरत्न सदावर्ते के कहने पर घर में अनशन करते दिखाई दिये। इस बात को लेकर सलमान खान उनसे भी सवाल-जवाब कर सकते हैं।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited