Bigg Boss के घर में नाम बड़े दर्शन छोटे निकले TV के ये 8 धुरंधर, फैंस की उम्मीदों पर फेर दिया पानी
TV Stars Flop Badly In Bigg Boss: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो बिग बॉस में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। हालांकि उनसे लोगों को उम्मीदें बहुत थीं। इस लिस्ट में शहजादा धामी से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल था।

'बिग बॉस' में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए टीवी के ये धुरंधर
TV Stars Flop Badly In Bigg Boss: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस' बीते कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। बिग बॉस ऐसा शो है, जो किसी को भी सुपरस्टार बना सकता है और किसी सुपरस्टार की फैन फॉलोइंग को जीरो भी कर सकता है। बिग बॉस में कई बार धुरंधरों की गेम भी फुस्स पड़ जाती है। ऐसा ही हाल हमारे कुछ टीवी सितारों का देखने को मिला, जो सलमान खान के शो में बुरी तरह फ्लॉप हो गए। इस लिस्ट में शहजादा धामी से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं बिग बॉस के उन कंटेस्टेंट्स पर-

कविता कौशिक (Kavita Kaushik)
'एफआईआर' एक्ट्रेस कविता कौशिक ने 'बिग बॉस 14' में कदम रखा था। लेकिन उनकी गेम ज्यादा अच्छी नहीं चल पाई। यहां तक कि वह बिग बॉस को अपनी जिंदगी की बड़ी गलती भी मानते हैं।

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
दलजीत कौर ने 'बिग बॉस 13' में हाथ आजमाया था। लेकिन सलमान खान के शो में दलजीत कौर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं। कुछ ही हफ्तों में दलजीत कौर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)
'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनीं सुंबुल तौकीर खान को छोटे पर्दे पर बेबाक अंदाज में देखा गया था। लेकिन सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस में कमाल नहीं दिखा पाईं। वह अक्सर शो में रोती हुई और दूसरों के सहारे गेम खेलती दिखाई देती थीं।

अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)
अंकित गुप्ता ने 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लिया था। उन्होंने भी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंकित गुप्ता को बिग बॉस में शांत, एकांत में बैठे देखा जाता था। वह किसी भी मसले पर नहीं बोलते थे।

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
शहजादा धामी से लोगों को बहुत उम्मीद थी कि वह 'बिग बॉस 18' में गदर काट देंगे। लेकिन पहले हफ्ते में ही शहजादा धामी शांत पड़ गए थे। हैरत की बात तो यह है कि कुछ ही सप्ताह में उन्हें बाहर भी कर दिया गया।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा ने 'खतरों के खिलाड़ी 13' में फिनाले तक रास्ता तय किया था। लेकिन 'बिग बॉस 17' में वह फेल हो गईं। कई दिन तक तो ऐश्वर्या को समझ ही नहीं आया कि उन्हें करना क्या है। वहीं ईशा मालवीय ने उन्हें एविक्ट कर दिया था।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली ने "बिग बॉस' के पहले सीजन में हाथ आजमाया था। लेकिन रुपाली गांगुली गेम के मामले में फुसकी बम साबित हुईं। रुपाली गांगुली बिग बॉस में रहते हुए ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थीं।

नायरा बनर्जी (Nyra Bannerjee)
'दिव्य दृष्टि' एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने भी फुल स्वैग के साथ बिग बॉस 18 में कदम रखा था। उनसे लोगों को काफी ज्यादा उम्मीद थी, जिसे नायरा ने बुरी तरह तोड़ दिया। एविक्शन के बाद नायरा बनर्जी ने कई बयान दिये, जिससे वह जमकर ट्रोल हुईं।

MBBS और BDS में क्या अंतर होता है, डॉक्टर बनने के लिए क्या है बेस्ट

बर्मिंघम में इतिहास रचने से चूके सर रवींद्र जडेजा

क्या चांद पर हो सकती है हवाई जहाज की लैंडिंग, जानें क्या होगा अगर Moon पर पहुंच जाए एयरोप्लेन

शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली और तेंदुलकर भी छूटे पीछे

Top 7 TV Gossips: एलिस संग ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ने तोड़ी चुप्पी, BB 19 में नजर आएगा TV का ये हैंडसम हंक

Noida : इन रास्तों से गुजरेगी कांवड़ यात्रा, 1,500 पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी; यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Video: हाथी ने दिखाया किसे कहते हैं बाहुबल, एक ही झटके में विशाल पेड़ को कर दिया जमींदोज

04 जुलाई 2025 के दिन कौन सा व्रत है? आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के संयोग, दिशाशूल और राहुकाल का समय

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited