Bigg Boss 18: बेरोजगारी ने इन सितारों को पहुंचाया बिग बॉस के द्वार, क्लेश मचा-मचाकर भरी अपनी तिजोरी
These Stars Enter In Bigg Boss During Unemployement: सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में रहकर यूं तो कई सितारों ने सुर्खियां बटोरी हैं और करियर को नई उड़ान दी है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो बेरोजगारी में बिग बॉस के दर पर आए थे। इस लिस्ट में रणवीर शौरी से लेकर साजिद खान तक शामिल हैं।

बेरोजगारी में इन सितारों ने खटखटाया बिग बॉस का दरवाजा
'बिग बॉस' का घर सितारों का करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। कुछ स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्हें बिग बॉस ने न केवल नेशनल क्रश बना दिया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उन्हें अच्छी-खासी जगह दिलाई। वहीं इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने बेरोजगारी के दिनों में बिग बॉस को अपने सहारे के तौर पर चुना। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर रणवीर शौरी तक का नाम शामिल है। वहीं अब 'बिग बॉस 18' के शहजादा धामी भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

साजिद खान (Sajid Khan)
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद खान ने भी बेरोजगारी के दिनों में बिग बॉस 16 में कदम रखा था। साजिद खान को लेकर ये तक कहा जाता है कि वह मीटू के दौरान लगे आरोपों को धुलने के लिए सलमान खान के शो में आए थे।

शहजादा धामी (Shehzada Dhami)
टीवी एक्टर शहजादा धामी भी बीते कई दिनों से घर पर बैठे हैं। दरअसल, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शहजादा धामी को अचानक निकाल दिया गया था। जिसके बाद उनका नाम कई शो के लिए सामने आया, लेकिन वह किसी का भी हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं अब शहजादा बिग बॉस 18 में हाथ आजमाएंगे।

राखी सावंत (Rakhi Sawant)
'बिग बॉस' में राखी सावंत एक नहीं बल्कि कई बार कदम रख चुकी हैं। लेकिन राखी सावंत ने भी बिग बॉस में तब-तब ही कदम रखा, जब उनके पास कोई काम नहीं होता था।

दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia)
मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया भी 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस में ऐसे वक्त पर कदम रखा था, जब वह घर पर बैठे थे। लेकिन दीपक चौरसिया की गेम लोगों को ज्यादा समझ नहीं आई।

रणवीर शौरी (Ranvir Shorey)
रणवीर शौरी ने खुद 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जाहिर किया था कि उनके पास काम नहीं है और इसलिए ही वह 'बिग बॉस ओटीटी 3' का हिस्सा बने थे। उन्हें शो में बोलते हुए भी देखा गया था कि अगर उनके पास काम होता तो वह यहां आते ही नहीं।

टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता ने भी बेरोजगारी के वक्त में 'बिग बॉस 16' का दरवाजा खटखटाया था। टीना दत्ता ने बिग बॉस 16 में रहते हुए सुर्खियां बटोरीं, लेकिन वह लोगों को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाईं। 'बिग बॉस 16' के बाद वह सीरियल 'हम रहें न रहें हम' में दिखीं, लेकिन ये शो जल्द ही बंद हो गया।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने अपने करियर को नई उड़ान देने के लिए 'बिग बॉस 17' में एंट्री की थी। बिग बॉस से पहले अंकिता के पास कोई खास काम नहीं था। वहीं बिग बॉस 17 के बाद अंकिता लोखंडे का करियर ग्राफ फिर से ऊपर जाने लगा।

किडनी की सारी गंदगी पोंछकर साफ कर देती हैं ये देसी ड्रिंक्स, यूरिक एसिड को भी निकाल फेंकती हैं बाहर

हमेशा लोहे की कढ़ाई में पकाकर खाएं ये सब्जियां, सेहत के लिए बन जाएंगी अमृत, रग-रग में भर देंगा लबालब खून

22 डिब्बे, 3 राज्यों का सफर, सफर पर निकली ग्वालियर-बेंगलुरु वीकली एक्सप्रेस ट्रेन; इन स्टेशनों पर लेगी स्टॉप

पहले बमबारी और बाद में बातचीत की चाहत, अमेरिकी बर्ताव से झल्लाया ईरान; क्या दोनों के बीच बनेगी बात?

Top 7 TV Gossips: घर बैठे काम के लिए तरस रही है TV की ये पॉपुलर हसीना, राम कपूर को सुधांशु पांडे ने लगाई लताड़

'RSS का फिर से उतरा नकाब...', राहुल गांधी बोले- उन्हें संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए

REET Certificate 2025 Released: जारी हुआ राजस्थान रीट सर्टिफिकेट, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड

India Climate Summit 2025: मध्य प्रदेश कैसे जलवायु परिवर्तन के मामले में बन रहा अग्रणी? CM मोहन यादव ने समझाई एक-एक बात

Exclusive: India Climate Summit 2025 में भूमि पेड़नेकर ने खुद को बताया प्रकृति प्रेमी, "भूमि" से है खास रिश्ता

ZIM vs SA 1st Test: जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, तीन खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited