Bigg Boss 18 Stars Net Worth : कमाई में विवियन की नानी हैं शिल्पा शिरोडकर, झोले भरकर नोट छापते हैं करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18 Contestants Networth: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स बनकर आए सितारे करोड़पति से कम नहीं हैं। इस लिस्ट में शिल्पा शिरोडकर से लेकर करण वीर मेहरा तक का नाम शामिल है।
करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं 'बिग बॉस 18' के ये स्टार्स
Bigg Boss 18 Contestants Networth: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स फिनाले की खातिर लगातार कोशिशें कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने के लिए इन सितारों को अच्छी खासी रकम मिली है। लेकिन बता दें कि असल जिंदगी में भी ये सितारे करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। फिर चाहे वो विवियन डीसेना हो या फिर करण वीर मेहरा। हर किसी की तिजोरी करोड़ों रुपये से भरी हुई है। वहीं शिल्पा शिरोडकर तो इस मामले में सबसे आगे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
करण वीर मेहरा बीते कई सालों से टीवी में काम कर रहे हैं। वो 'खतरों के खिलाड़ी 14' जीतकर बिग बॉस 18 में किस्मत आजमाने आए। बता दें कि वह करीब 12 से 15 करोड़ रुपये की सपंत्ति के मालिक हैं।
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
विवियन डीसेना ने टीवी पर लंबे वक्त से कब्जा जमाया हुआ है। वह नेशनल क्रश भी रह चुके हैं और इन दिनों 'बिग बॉस 18' में कब्जा जमाए हुए हैं। विवियन डीसेना करीब 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)
अविनाश मिश्रा भी करोड़पति से कम नहीं हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 5 से 6 करोड़ रुपये है। बता दें कि अविनाश मिश्रा कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही कई ब्रांड का प्रमोशन भी कर चुके हैं।
ईशा सिंह (Eisha Singh)
ईशा सिंह ने अभी तक अपने करियर में कई हिट टीवी शोज दिये हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करूं तो वह 4 से 6 करोड़ रुपये तक है। ईशा सिंह ने टीवी शोज के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी हाथ आजमाया है।
शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)
बॉलीवुड जगत की जानी-मानी हसीना रह चुकीं शिल्पा शिरोडकर कमाई के मामले में सभी कंटेस्टेंट्स से आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिल्पा शिरोडकर की नेटवर्थ करीब 237 करोड़ रुपये है।
रजत दलाल (Rajat Dalal)
रजत दलाल मशहूर सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं। मेडल जीतने के बाद रजत दलाल 'बिग बॉस 18' में सबका दिल भी जीत रहे हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
चुम दरांग (Chum Darang)
चुम दरांग 'बिग बॉस 18' में काफी जबरदस्त गेम खेल रही हैं। चुम दरांग ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह 3 करोड़ रुपये की मालकीन हैं। चुम का अरुणाचल प्रदेश में अपना रेस्त्रां भी है।
श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)
श्रुतिका अर्जुन कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। खबरों की मानें तो उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। श्रुतिका अर्जुन ने एक बार रियलिटी शो जीतकर उसकी कमाई दान में भी दे दी थी।
IQ Test: अकलमंदों के सरदार ही 17 की भीड़ में 12 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोज निकालें
सोने से पहले बिस्तर से हटा दें ये छोटी सी चीज, सेहत को मिलने वाले फायदे जान भूलकर भी नहीं रखेंगे पास
2024 में पिता बने ये छह खिलाड़ी, लिस्ट में चार भारतीय
संजय कपूर की नई कार है किसी 5-स्टॉर होटल जैसी, केबिन नेक्स्ट लेवल
आलिया भट्ट ने मायके में धूमधाम से मनाया क्रिसमस, मौसी और नानी के साथ राहा ने भी खूब खाया केक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited