Bigg Boss 18 में आई शालिनी पासी का है शाहरुख खान-गौरी संग गहरा नाता, फोटोज देख होगा गहरी दोस्ती का एहसास

Bigg Boss 18 Shalini Passi Connection With Shah rukh Khan And Gauri Khan: टीवी के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' में आईं शालिनी पासी का शाहरुख खान और गौरी खान के साथ गहरा नाता है। कुछ तस्वीरें देखकर उनकी गहरी दोस्ती का भी एहसास होता है।

बिग बॉस 18 में आईं शालिनी पासी का शाहरुख-गौरी से है गहरा नाता
01 / 08

'बिग बॉस 18' में आईं शालिनी पासी का शाहरुख-गौरी से है गहरा नाता

Bigg Boss 18 Shalini Passi Connection With Shah rukh Khan And Gauri Khan: सलमान खान के धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस 18' की टीआरपी दोगुनी करने के लिए मेकर्स ने हाल ही में शालिनी पासी की एंट्री कराई है। शालिनी पासी ने नजाकत और ढेर सारे सामान के साथ 'बिग बॉस 18' में कदम रखा और एंट्री के साथ ही कंटेस्टेंट्स को उंगली पर नचाना शुरू कर दिया। बता दें कि बिग बॉस 18 में आईं शालिनी पासी का शाहरुख खान और गौरी खान से भी गहरा नाता है। उनकी साथ में कुछ तस्वीरें भी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

गौरी खान संग वायरल हो चुकी है शालिनी पासी की फोटो
02 / 08

गौरी खान संग वायरल हो चुकी है शालिनी पासी की फोटो

शालिनी पासी की फोटो गौरी खान के साथ भी सामने आ चुकी है। बता दें कि दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति संजय पासी और गौरी खान का परिवार दिल्ली में पड़ोसी हैं।

खान फैमिली को परिवार समान मानती हैं शालिनी पासी
03 / 08

खान फैमिली को परिवार समान मानती हैं शालिनी पासी

शालिनी पासी ने बताया था कि शाहरुख खान और गौरी खान की फैमिली उनके लिए परिवार समान है। क्योंकि शाहरुख और संजय के साथ-साथ उनके बच्चों में भी अच्छी दोस्ती है।

दिल्ली में शालिनी पासी की फैमिली के साथ पार्टी कर चुके हैं शाहरुख-गौरी
04 / 08

दिल्ली में शालिनी पासी की फैमिली के साथ पार्टी कर चुके हैं शाहरुख-गौरी

शाहरुख खान और गौरी खान दिल्ली में संजय पासी और शालिनी पासी के परिवार संग पार्टी भी कर चुके हैं। दरअसल, गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह शालिनी पासी की फैमिली संग नजर आईं।

साथ दिखाई दिया दोनों परिवार
05 / 08

साथ दिखाई दिया दोनों परिवार

गौरी खान द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में उनका और शालिनी पासी का पूरा परिवार एक साथ नजर आया। शालिनी पासी ने बताया था कि उनके पति संजय और शाहरुख खान ने एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।

पुरानी तस्वीर में भी साथ दिखीं गौरी और शालिनी
06 / 08

पुरानी तस्वीर में भी साथ दिखीं गौरी और शालिनी

शालिनी पासी की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें गौरी खान और उनकी भाभी, शालिनी पासी के साथ बैठी दिखाई दीं। तीनों की इस तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Fabulous Lives Vs Bollywood Lives में शालिनी को देख ऐसा था गौरी का रिएक्शन
07 / 08

Fabulous Lives Vs Bollywood Lives में शालिनी को देख ऐसा था गौरी का रिएक्शन

शालिनी पासी ने बताया था कि नेटफ्लिक्स के इस शो में उन्हें देख गौरी खान चिंता में आ गई थीं। गौरी खान के बारे में शालिनी पासी ने बताया, "उन्होंने कहा कि ये शानदार था और तुम भी उसमें कमाल लगी। बस मुझे तुम्हारी थोड़ी चिंता हुई थी। गौरी की ये बातें मेरे दिल को छू गईं।"

सुहाना खान संग भी है अच्छी बॉन्डिंग
08 / 08

सुहाना खान संग भी है अच्छी बॉन्डिंग

शालिनी पासी अपनी एक फोटो में सुहाना खान और उनकी कजन आलिया छिब्बर के साथ पोज देती नजर आईं। तीनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। बता दें कि शालिनी के बेटे संग भी सुहाना खान की अच्छी दोस्ती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited