Bigg Boss 18: एक नंबर के झगड़ालू निकलेंगे ये 7 कंटेस्टेंट्स, हरकतों से बढ़ाएंगे सलमान खान का BP
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो में कंटेस्टेंट्स अभी एक-दूसरे के बारे में जान रहे हैं। इस बार घर में 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। आइए जानते हैं घर में कौन से सदस्य जल्द अपना आपा खोने वाले हैं।
सलमान खान के शो में इन कंटेस्टेंट्स के बीच में होंगे जमकर झगड़े
सलमान खान का शो बिग बॉस 18 ऑनएयर हो चुका है। शो के कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ले ली है। शो में विवियन डीसेना, शहजादा धामी, एलिस कौशिक, रजत दलाल, करणवीर मेहरा समेत 18 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। पहले ही दिन घर में ड्यूटी से लेकर पर्सनल कमेंट तक को लेकर सदस्यों के बीच में बहस बाजी देखने को मिली है। आइए इस बार के झगड़ालू कंटेस्टेंट्स के बारे में जानते हैं।
रजत दलाल
रजत दलाल घर के झगड़ालू कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। पहले ही दिन वो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए। उनका तजेंद्र से काफी बड़ा झगड़ा हो जाता है।
नायरा बनर्जी
नायरा बनर्जी ने घर में आते ही कमान संभाल ली हैं। वो घरवालों से कहती हैं कि सबको मेरे बनाए नियमों का पालन करना होगा। उनकी ये दादागिरी घर के ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं।
एलिस कौशिक
एलिस कौशिक घर की स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स मानी जा रही हैं। उनकी जर्नी देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए थे।
तजेंद्र सिंह बग्गा
तजेंद्र सिंह बग्गा और रजत दलाल के बीच में पहले ही दिन नोकझोंक देखने को मिलती है। बग्गा घर में काफी एंटरटेनिंग है।
विवियन डीसेना
विवियन डीसेना को बहुत जल्द ही गुस्सा होता है। हालांकि एक्टर ने इस आरोप को गलत बताया था। उन्होंने कहा था मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुई है। लोगों को मेरे बारे में गलतफहमी है।
करणवीर मेहरा
करणवीर मेहरा भी घर के मुद्दों पर झगड़ते हुए नजर आ सकते हैं। अभी तो घर में सभी सदस्य को आए हुए एक ही दिन हुआ है।
शहजादा धामी
शहजादा धामी को अपनी एटीट्यूड की वजह से घर में दिक्कत हो सकती थी। स्टेज पर सलमान ने भी उन्हें अपने एटीट्यूड को पॉजिटिव रखने की सलाह दी थी।
अविनाश मिश्रा
अविनाश मिश्रा ने स्टेज पर ही चाहत पांडे की जमकर बुराई की थी। घर में भी उनके और चाहत के बीच में झगड़ा हो सकता है।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited