Bigg Boss 18: अपने आगे बिग बॉस को पांव की जूती समझते थे ये सितारे, ढीट बनकर खेली थी पूरी गेम

Hina Khan To Gauhar Khan These Contestants Stand Against Bigg Boss : 'बिग बॉस 18' में गुणरत्न सदावर्ते ने अपने आगे बिग बॉस को झुकने पर मजबूर कर दिया। लेकिन बता दें कि उनसे पहले भी बिग बॉस में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स रह चुके हैं जिन्होंने बिग बॉस की नाक में दम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

बिग बॉस को नाकों चने चबवा चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स
01 / 09

'बिग बॉस' को नाकों चने चबवा चुके हैं ये कंटेस्टेंट्स

Hina Khan To Gauhar Khan These Contestants Stand Against Bigg Boss: 'बिग बॉस 18' में गुणरत्न सदावर्ते को जेल जाने के लिए आदेश मिला था। लेकिन गुणरत्न सदावर्ते ने न केवल इस आदेश की अवहेलना की, बल्कि बिग बॉस के घर में अंशन पर भी बैठ गए। गुणरत्न सदावर्ते के इस अंदाज ने बिग बॉस को भी झुकने पर मजबरू कर दिया। लेकिन बता दें कि उनसे पहले भी बिग बॉस में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं, जिन्होंने बिग बॉस को नाकों चने चबवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस लिस्ट में गौहर खान से लेकर पुनीत सुपरस्टार तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें

अर्चना गौतम Archana Gautam
02 / 09

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम ने भी बिग बॉस को कई बार ठेंगा दिखाया था। बिग बॉस ने अर्चना के घर में सोने पर सजा सुनाई थी कि उनपर ठंडा पानी डाला जाएगा। लेकिन इस सजा के लिए अर्चना गौतम ने बिग बॉस को पक्षधार बता डाला था।

कुशाल टंडन Kushal Tandon
03 / 09

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)

कुशाल टंडन ने भी बिग बॉस 7 में रहते हुए कई बार बिग बॉस को ठेंगा दिखाया। उन्होंने दीवार फांदकर बाहर जाने की तो कोशिश की ही। साथ ही बिग बॉस के घर में मारपीट पर भी उतर आए थे।

श्रीसांत Shreesanth
04 / 09

श्रीसांत (Shreesanth)

मशहूर क्रिकेटर श्रीसांत ने भी बिग बॉस 12 में बिग बॉस को कुछ भी नहीं समझा। उन्हें हर बात पर बिग बॉस से जाने की जिद्द करते देखा जाता था। उन्होंने भी कई बार दीवार पर चढ़ने की कोशिश की थी।

प्रियंका जग्गा Prikyanka Jagga
05 / 09

प्रियंका जग्गा (Prikyanka Jagga)

प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस 10 में न केवल बिग बॉस से बल्कि सलमान खान से भी बदतमीजी की थी। प्रियंका जग्गा ने बिग बॉस के मना करने पर भी गाली-गलौज की थी।

गुणरत्न सदावर्ते Gunratna Sadavarte
06 / 09

गुणरत्न सदावर्ते (Gunratna Sadavarte)

'बिग बॉस 18' में बिग बॉस ने गुणरत्न सदावर्ते को जेल जाने का आदेश दिया था। लेकिन गुणरत्न सदावर्ते ने कहा कि वह जेल में नहीं जाएंगे, चाहे उन्हें बाहर निकाल दिया जाए। यहां तक कि उन्होंने शो में आंदोलन भी किया।

बंटी चोर Bunty Chor
07 / 09

बंटी चोर (Bunty Chor)

'बिग बॉस 4' में आए बंटी चोर ने सलमान खान के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्हें अचानक शो से निकाल दिया गया था। लेकिन जाते-जाते बंटी चोर ने बिग बॉस को अपशब्द कहे थे, साथ ही मेकर्स से भी कहा था कि क्या उन्हें यहां बेज्जती करने के लिए बुलाया गया था।

पुनीत सुपरस्टार Puneet Superstar
08 / 09

पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar)

पुनीत सुपरस्टार ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आतंक मचा दिया था। उन्होंने बिग बॉस के लाख मना करने के बाद भी बिग बॉस के घर में गंदगी फैलाई, साथ ही सामानों के साथ भी छेड़छाड़ की, जिससे उन्हें शो से निकाल दिया गया।

गौहर खान Gauahar Khan
09 / 09

गौहर खान (Gauahar Khan)

'बिग बॉस 7' में गौहर खान ने भी बिग बॉस को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने गेम के नियम और कानून के लिए बिग बॉस को आड़े हाथों लिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited