Bigg Boss का नमक खाकर उसे ही पल-पल कोसते हैं ये 9 सितारे, घटिया दांव-पेंच से हिल गई थीं दिमाग की नसें

These Stars Regrets Doing Bigg Boss Salman Khan Show: टीवी पर विवादित शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है। इस शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर आज भी पछता रहे हैं।

बिग बॉस का हिस्सा बनकर पछता रहे हैं ये सितारे
01 / 10

'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर पछता रहे हैं ये सितारे

These Stars Regrets Doing Bigg Boss Salman Khan Show: कलर्स टीवी का धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस' नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस 18' के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जो बिग बॉस में कदम रख सकते हैं। हालांकि कुछ दिशा वकानी और सुरभि ज्योति सहित कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने 'बिग बॉस 18' को ठुकराने में देर नहीं लगाई। लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिन्हें 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने पर आज भी पछतावा होता है। इस लिस्ट में ईशा मालवीय से लेकर कविता कौशिक तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें

गौरव चोपड़ा Gaurav Chopra
02 / 10

गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra)

​गौरव चोपड़ा को 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि स्वामी ओम थे। गौरव चोपड़ा ने उनपर काले जादू का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने काला जादू किया था और हमें धमकी तक दी। ये देखने में भले ही मजेदार हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स के लिए बहुत खराब बात थी।​

कविता कौशिक Kavita Kaushik
03 / 10

कविता कौशिक (Kavita Kaushik)

​कविता कौशिक का मानना है कि 'बिग बॉस 14' में कदम रखना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी। एक्ट्रेस के मुताबिक, शो ने उनकी छवि बिगाड़ दी थी। बता दें कि 'बिग बॉस 14' में कविता कौशिक को एजाज खान और रुबीना दिलैक संग लड़ते हुए देखा गया था।​

नैना सिंह Naina Singh
04 / 10

नैना सिंह (Naina Singh)

​'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस नैना सिंह ने बताया था कि उन्हें बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। नैना का कहना था कि वह कभी दोबारा बिग बॉस में नहीं जाएंगी और नही इस शो को देखेंगी।​

शालीन भनोट Shalin Bhanot
05 / 10

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

​शालीन भनोट को बिग बॉस 16 में ही डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने शो में रहते हुए थैरेपी की भी मांग की थी। वहीं निमृत कौर आहलुवालिया ने उन्हें इस मुश्किल घड़ी से निकलने में मदद की।​

ईशा मालवीय Isha Malviya
06 / 10

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

​'बिग बॉस 17' में रहकर ईशा मालवीय ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब ईशा मालवीय को शो का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। ईशा मालवीय का कहना है कि लोगों ने उनका इस्तेमाल किया था।​

उमर रियाज Umar Riaz
07 / 10

उमर रियाज (Umar Riaz)

​उमर रियाज को भी "बिग बॉस 15' का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। उमर रियाज ने बताया था कि बिग बॉस में उनकी लड़ाई के बाद उन्हें कहा गया कि उन्हें बाहर काम नहीं मिलेगा। उमर का कहना था कि इस चीज ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था।​

अपूर्वा अग्निहोत्री Apurva Agnihotri
08 / 10

अपूर्वा अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri)

​अपूर्वा अग्निहोत्री ने 'बिग बॉस' को सबसे टॉक्सिक रियलिटी शो बताया था। अपूर्वा अग्निहोत्री का कहना था कि वह जिस भी रियलिटी शो का हिस्सा बने, उनमें से बिग बॉस का उनका अनुभव सबसे खराब रहा।​

अरहान खान Arhaan Khan
09 / 10

अरहान खान (Arhaan Khan)

​बिग बॉस 13 में कदम रखने के बाद अरहान खान के करियर का भी भट्टा बैठ गया। शो में उन्होंने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था। लेकिन सलमान खान ने सबके सामने उनकी पोल खोलते हुए कहा था कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उनका बेटा है। इस चीज ने अरहान के करियर पर भी असर किया।​

हिमांशी खुराना Himanshi Khurana
10 / 10

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)

​हिमांशी खुराना ने "बिग बॉस 13' में कदम रखा था और वह लंबे वक्त तक गेम का हिस्सा भी रहीं। लेकिन बिग बॉस 13 के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्हें वापिस ठीक होने के लिए थैरेपी का सहारा लेना पड़ा था।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited