Bigg Boss का नमक खाकर उसे ही पल-पल कोसते हैं ये 9 सितारे, घटिया दांव-पेंच से हिल गई थीं दिमाग की नसें
These Stars Regrets Doing Bigg Boss Salman Khan Show: टीवी पर विवादित शो 'बिग बॉस 18' की एंट्री होने वाली है। इस शो के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर आज भी पछता रहे हैं।
'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर पछता रहे हैं ये सितारे
These Stars Regrets Doing Bigg Boss Salman Khan Show: कलर्स टीवी का धमाकेदार और विवादित शो 'बिग बॉस' नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। 'बिग बॉस 18' के लिए अभी तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं, जो बिग बॉस में कदम रख सकते हैं। हालांकि कुछ दिशा वकानी और सुरभि ज्योति सहित कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने 'बिग बॉस 18' को ठुकराने में देर नहीं लगाई। लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जिन्हें 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने पर आज भी पछतावा होता है। इस लिस्ट में ईशा मालवीय से लेकर कविता कौशिक तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra)
गौरव चोपड़ा को 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि स्वामी ओम थे। गौरव चोपड़ा ने उनपर काले जादू का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने काला जादू किया था और हमें धमकी तक दी। ये देखने में भले ही मजेदार हो, लेकिन कंटेस्टेंट्स के लिए बहुत खराब बात थी।
कविता कौशिक (Kavita Kaushik)
कविता कौशिक का मानना है कि 'बिग बॉस 14' में कदम रखना उनके करियर की सबसे बड़ी गलती थी। एक्ट्रेस के मुताबिक, शो ने उनकी छवि बिगाड़ दी थी। बता दें कि 'बिग बॉस 14' में कविता कौशिक को एजाज खान और रुबीना दिलैक संग लड़ते हुए देखा गया था।
नैना सिंह (Naina Singh)
'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस नैना सिंह ने बताया था कि उन्हें बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। नैना का कहना था कि वह कभी दोबारा बिग बॉस में नहीं जाएंगी और नही इस शो को देखेंगी।
शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
शालीन भनोट को बिग बॉस 16 में ही डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने शो में रहते हुए थैरेपी की भी मांग की थी। वहीं निमृत कौर आहलुवालिया ने उन्हें इस मुश्किल घड़ी से निकलने में मदद की।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'बिग बॉस 17' में रहकर ईशा मालवीय ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब ईशा मालवीय को शो का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। ईशा मालवीय का कहना है कि लोगों ने उनका इस्तेमाल किया था।
उमर रियाज (Umar Riaz)
उमर रियाज को भी "बिग बॉस 15' का हिस्सा बनने पर पछतावा होता है। उमर रियाज ने बताया था कि बिग बॉस में उनकी लड़ाई के बाद उन्हें कहा गया कि उन्हें बाहर काम नहीं मिलेगा। उमर का कहना था कि इस चीज ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था।
अपूर्वा अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri)
अपूर्वा अग्निहोत्री ने 'बिग बॉस' को सबसे टॉक्सिक रियलिटी शो बताया था। अपूर्वा अग्निहोत्री का कहना था कि वह जिस भी रियलिटी शो का हिस्सा बने, उनमें से बिग बॉस का उनका अनुभव सबसे खराब रहा।
अरहान खान (Arhaan Khan)
बिग बॉस 13 में कदम रखने के बाद अरहान खान के करियर का भी भट्टा बैठ गया। शो में उन्होंने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था। लेकिन सलमान खान ने सबके सामने उनकी पोल खोलते हुए कहा था कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं और उनका बेटा है। इस चीज ने अरहान के करियर पर भी असर किया।
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)
हिमांशी खुराना ने "बिग बॉस 13' में कदम रखा था और वह लंबे वक्त तक गेम का हिस्सा भी रहीं। लेकिन बिग बॉस 13 के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं। उन्हें वापिस ठीक होने के लिए थैरेपी का सहारा लेना पड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 8 टीम के विकेटकीपर्स
Jan 18, 2025
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर वर्षों से दे रहा था चकमा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited