Bigg Boss 18: इन 7 कारणों से विनर की गद्दी पर बैठ सकते हैं Vivian Dsena, करण और रजत देखते रह जाएंगे मुंह

7 Reasons Why Vivian Dsena Can Win Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले वीक में कदम रख चुका है। इस बीच आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं वो 7 कारण जिससे विवियन डीसेना शो के विनर बन सकते हैं।

बिग बॉस 18 के विनर बनने के लायक हैं विवियन डिसेना ये 7 बातें हैं सबूत
01 / 07

बिग बॉस 18 के विनर बनने के लायक हैं विवियन डिसेना, ये 7 बातें हैं सबूत

7 Reasons Why Vivian Dsena Can Win Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। सिर्फ यही नहीं शो अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि सीजन 18 की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट घर लेकर जाएगा। इस बीच आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं आखिर विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के विनर इन 7 कारणों की वजह से बन सकते हैं। और पढ़ें

विवियन डीसेना की फैन फालोइंग
02 / 07

विवियन डीसेना की फैन फालोइंग

बिग बॉस 18 से पहले विवियन डीसेना कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर एक्टर ने लोगों का दिल जीत। ऐसे में कई सालों से विवियन की लाखों-करोड़ों में फैन फालोइंग है।

दिमाग और दिल से खेला गेम
03 / 07

दिमाग और दिल से खेला गेम

बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना की गेम की तारीफ हर किसी ने की है। लोगों का मानना है कि विवियन डीसेना ने दिल और दिमाग को साथ में लेकर गेम खेला है।

टीवी स्टार्स का भी मिला सपोर्ट
04 / 07

टीवी स्टार्स का भी मिला सपोर्ट

फैंस के साथ-साथ विवियन डीसेना को टीवी के कई स्टार्स जैसे रुबीना दीलैक, मुनव्वर फारुकी, ट्विंकल अरोड़ा, रवि दुबे और सरगुन मेहता सपोर्ट मिला है। हर कोई उन्हे विजेता की गद्दी पर बैठाना चाहता है।

शो के मेकर्स के लाडले हैं
05 / 07

शो के मेकर्स के लाडले हैं

बिग बॉस 18 के हर एपिसोड में देखा गया है कि मेकर्स विवियन डीसेना को खूब सपोर्ट करते हैं। विवियन को मेकर्स ने कई ऐसी पॉवर्स दी जिससे उन्हे गेम में फायदा हुआ।

आज तक नहीं की बेईमानी
06 / 07

आज तक नहीं की बेईमानी

शुरू से ही विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 के गेम में बेईमानी नहीं की। टास्क के दौरान चुम को घायल करने के बाद विवियन ने टिकेट टू फिनाले का मौका लेने से मना कर दिया था।

कब होगा Bigg Boss 18 का ग्रैन्ड फिनाले
07 / 07

कब होगा Bigg Boss 18 का ग्रैन्ड फिनाले

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले इस 19 जनवरी को होने वाला है। टॉप 6 में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करण वीर मेजहरा और चुम दरांग ने अपनी जगह बनाई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited