Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह

Bigg Boss These Expected Contestants Could Not Win Trophy: 'बिग बॉस' में कई बार ऐसा हुआ है कि जिन कंटेस्टेंट्स को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं, वही ट्रॉफी के हकदार नहीं बन पाते। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

'बिग बॉस' में इन कंटेस्टेंट्स के नसीब को छूकर निकल गई ट्रॉफी

Bigg Boss These Expected Contestants Could Not Win Trophy: 'बिग बॉस' के हर सीजन ने टीवी पर तूफान मचाने मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हर सीजन में लोग अपनी गेम से फिनाले तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा जा चुका है कि जिन कंटेस्टेंट्स की जीत की सबसे ज्यादा उम्मीद होती है, उनके हाथ से ट्रॉफी टक से निकल जाती है। हिना खान से लेकर विवियन डीसेना और रजत दलाल तक इस चीज का जीता-जागता उदाहरण हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

02 / 08
Share

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

'बिग बॉस 17' में अभिषेक कुमार ने भी अपनी गेम से लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। अभिषेक को लेकर भी लोगों का मानना था कि वह शो के विजेता बन सकते हैं।

03 / 08
Share

आसिम रियाज (Asim Riaz)

'बिग बॉस 11' में आउट ऑफ द सिलेबस बनकर आए आसिम रियाज ने भी अपनी गेम जबरदस्त अंदाज में खेली। बिग बॉस से पहले आसिम रियाज का ज्यादा बड़ा फैंडम नहीं था। लेकिन शो में रहकर उन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग विदेशों में भी बना ली थी, जिसे लेकर लगने लगा था कि आसिम जीत सकते हैं।

04 / 08
Share

अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan)

'बिग बॉस ओटीटी 2' में अभिषेक मल्हान ने अपनी जान लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग के आगे उनकी गेम ने घुटने टेक दिये, वरना लोगों को लगता था कि वह जीत सकते हैं।

05 / 08
Share

श्रीसंत (Shreesanth)

'बिग बॉस 12' को लेकर आज भी लोगों का मानना है कि दीपिका कक्कड़ से ज्यादा श्रीसंत ट्रॉफी के हकदार थे। आज भी लोग इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हैं कि उस सीजन में श्रीसंत ने ट्रॉफी हासिल की।

06 / 08
Share

रजत दलाल (Rajat Dalal)

रजत दलाल को 'बिग बॉस 18' के लिए खूब सपोर्ट मिल रहा था। उनकी फैन फॉलोइंग देख कहा जा रहा था कि वह ट्रॉफी जीत सकते हैं। लेकिन टॉप 3 पर आकर एविक्शन होने पर रजत के फैंस ने नाराजगी जाहिर की।

07 / 08
Share

हिना खान (Hina Khan)

'बिग बॉस 11' में हिना खान ने क्वीन की तरह गेम खेला। उन्होंने शिल्पा शिंदे और बाकी कलाकारों को टक्कर देने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। लेकिन ट्रॉफी को शिल्पा के हाथ में जाता देख फैंस हैरान रह गए थे।

08 / 08
Share

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की फैन फॉलोइंग देखकर लग रहा था कि वह ट्रॉफी जीत सकते हैं। यहां तक कि कई बार वोटिंग ट्रेंड में भी विवियन डीसेना नंबर 1 पर रहे थे।