Bigg Boss 18 में शातिर दिमाग चला रहे इन सितारों का पढ़ाई में था ऐसा हाल, एक ने तो 10वीं में छोड़ दिया था स्कूल

Bigg Boss 18 Vivian Dsena To Avinash Mishra All Contestants Education Qualification: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बने सभी सितारे पढ़ाई में भी धुरंधर साबित हुए हैं। चाहे वह अविनाश मिश्रा हों या फिर विवियन डीसेना। एक-एक की डिग्री जान लोग हैरान रह जाएंगे।

01 / 10
Share

'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स का पढ़ाई में है ये हाल

Bigg Boss 18 Vivian Dsena To Avinash Mishra All Contestants Education Qualification: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स ने रंग जमाने की पूरी-पूरी कोशिश की है। लगभग हर कंटेस्टेंट्स दर्शकों का पसंदीदा बनने की कोशिश कर रहे हैं। यूं तो बिग बॉस 18 में सबने गेम के लिए अपना खूब दिमाग चलाया है। लेकिन पढ़ाई में इनका क्या हाल है, ये चीज हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक के एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर-

02 / 10
Share

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

करण वीर मेहरा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की थी। वहीं दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

03 / 10
Share

एलिस कौशिक (Alice Kaushik)

एलिस कौशिक ने बैचलर डिग्री दिल्ली युनिवर्सिटी से हासिल की है। उन्होंने 'सूर्यपुत्र कर्ण' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। लेकिन उन्हें पहचान 'पंड्या स्टोर' की रावी बनकर मिली।

04 / 10
Share

ईशा सिंह (Eisha Singh)

ईशा सिंह ने भोपाल के श्री भवन भारती पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की। लेकिन कम उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। वहीं उनकी बैचलर डिग्री के बारे में खास जानकारी नहीं है।​

05 / 10
Share

कशिश कपूर (Kashish Kapoor)

कशिश कपूर ने अपनी स्कूली शिक्षा पुर्निया के ब्राइट करियर स्कूल से हासिल की है। लेकिन बैचलर डिग्री के लिए वह दिल्ली आ गई थीं, जहां उन्होंने एमिटी युनिवर्सिटी में पढ़ाई की।

06 / 10
Share

bigg boss 18 (32).

07 / 10
Share

bigg boss 18 (33).

08 / 10
Share

bigg boss 18 (34).

09 / 10
Share

bigg boss 18 (35).

10 / 10
Share

bigg boss 18 (29).