TV के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत, प्यार की सेकंड इनिंग ने संवार दी जिंदगी
TV Stars Found True Love In Second Marriage: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें पहली शादी में तो प्यार नसीब नहीं हुआ। लेकिन जिंदगी से मिले दूसरे मौके ने उन्हें सच्ची मोहब्बत से मिलवा दिया। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है।

टीवी के इन 7 सितारों को दूसरी शादी में नसीब हुई सच्ची मोहब्बत
TV Stars Found True Love In Second Marriage: जिंदगी में दूसरा मौका हर किसी को नहीं मिलता है। जिसे मिल जाए और वो उसे सही तरीके से अपना ले तो फिर जिंदगी बदलने में भी देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हमारे टीवी के कई सितारों के साथ भी हुआ। जिन्हें दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर टीवी की लाडली बहू दीपिका कक्कड़ तक शामिल हैं। प्यार की दूसरी पारी ने इनकी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
विवियन डीसेना को दूसरी शादी में सच्ची मोहब्बत नसीब हुई। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी संग हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही सालों में वे अलग हो गए। वहीं 2022 में विवियन डीसेना की शादी नौरान अली से हुई।

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani)
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी से हर कोई वाकिफ है। लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि हितेन की ये दूसरी शादी थी। गौरी संग मुलाकात से पहले हितेन तेजवानी तलाक के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी रौनक सैमसन संग हुई थी, लेकिन कुछ ही वक्त में एक्ट्रेस उनसे अलग हो गईं। वहीं दीपिका ने शोएब इब्राहिम संग दूसरी शादी की, जिसमें उन्हें सच्ची मोहब्बत का एहसास हुआ।

सौम्या सेठ (Soumya Seth)
'नव्या' फेम सौम्या सेठ की पहली शादी अरुण कपूर संग हुई, जिनसे कुछ ही सालों में एक्ट्रेस अलग हो गईं। वहीं एक्ट्रेस ने 2024 में दिसंबर में दूसरी शादी की, जिनके साथ एक्ट्रेस अक्सर फोटोज भी शेयर करती नजर आती हैं।

काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi)
काम्या पंजाबी की पहली शादी बंटी नेगी संग हुई थी। लेकिन एक्ट्रेस की वो शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। साल 2020 में काम्या पंजाबी ने शलभ डांग संग सात फेरे लिये।

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala)
'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला को भी दूसरी शादी में सच्चा प्यार नसीब हुआ। उनकी पहली शादी हरमीत गुलजार से हुई थी, जो कि जाने-माने सिंगर हैं। लेकिन दोनों कुछ ही वक्त में अलग हो गए।

रोनित रॉय (Ronit Roy)
रोनित रॉय की पहली शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। बेटी के जन्म के बाद ही रोनित रॉय और उनकी पहली पत्नी अलग हो गए थे। लेकिन उनके बाद एक्टर ने नीलम सिंह संग सात फेरे लिये।

MBBS और BDS में क्या अंतर होता है, डॉक्टर बनने के लिए क्या है बेस्ट

बर्मिंघम में इतिहास रचने से चूके सर रवींद्र जडेजा

क्या चांद पर हो सकती है हवाई जहाज की लैंडिंग, जानें क्या होगा अगर Moon पर पहुंच जाए एयरोप्लेन

शुभमन गिल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली और तेंदुलकर भी छूटे पीछे

Top 7 TV Gossips: एलिस संग ब्रेकअप की अफवाहों पर कंवर ने तोड़ी चुप्पी, BB 19 में नजर आएगा TV का ये हैंडसम हंक

'मराठी-महाराष्ट्र का अपमान होगा तो बातें आगे बढ़ सकती हैं', दुकानदार की पिटाई वाले वीडियो आदित्य ठाकरे का बयान

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की "कुली" में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

Noida : इन रास्तों से गुजरेगी कांवड़ यात्रा, 1,500 पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी; यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Video: हाथी ने दिखाया किसे कहते हैं बाहुबल, एक ही झटके में विशाल पेड़ को कर दिया जमींदोज

04 जुलाई 2025 के दिन कौन सा व्रत है? आज के पंचांग से जानें पूजन-व्रत के संयोग, दिशाशूल और राहुकाल का समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited