Bigg Boss 18: फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत के लिए सेलेब्स ने खोला मोर्चा, फिनाले से पहले कर रहे हैं जीत का जाप

Bigg Boss 18 Finalists Gets Support From Contestants: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' के फिनाले का आयोजन हो चुका है। शो अपने छह फाइनलिस्ट मिल गए हैं, जिनकी जीत के लिए अब सेलेब्स ने भी मोर्चा खोल दिया है। फिर चाहे विवियन डीसेना हों या फिर करण वीर मेहरा।

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स की जीत के लिए सेलिब्रिटीज ने खोला मोर्चा
01 / 07

'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट्स की जीत के लिए सेलिब्रिटीज ने खोला मोर्चा

Bigg Boss 18 Finalists Gets Support From Contestants: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' में फिनाले का आगाज कुछ दिनों में होने वाला है। सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और वे फिनाले में जीत दर्ज करने के लिए पुरजोर कोशिश भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ इन कंटेस्टेंट्स की जीत के लिए कई टीवी स्टार्स ने भी मोर्चा खोल दिया है। जहां करण वीर मेहरा को काम्या पंजाबी से लेकर हिना खान जैसे स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं विवियन डीसेना की जीत के लिए भी लोग खूब दुआएं मांग रहे हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं कंटेस्टेंट्स को स्टार्स से मिलने वाले सपोर्ट पर-और पढ़ें

रजत दलाल Rajat Dalal
02 / 07

रजत दलाल (Rajat Dalal)

रजत दलाल को बिग बॉस 18 के लिए कई स्टार्स का सपोर्ट मिल रहा है। एल्विश यादव ने रजत दलाल की जीत के लिए फैंस से अपील भी की थी। वहीं दूसरी ओर पवित्रा पुनिया ने भी कहा कि पूरा जाट समुदाय रजत दलाल के साथ है।

विवियन डीसेना Vivian Dsena
03 / 07

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना की जीत के लिए कई टीवी स्टार्स दुआ कर रहे हैं। एक्टर को रुबीना दिलैक, मुनव्वर फारूकी, मिस्टर फैजू, भारती सिंह और विशाल पांडे जैसे कई मशहूर सितारों का साथ मिल रहा है।

करण वीर मेहरा Karan Veer Mehra
04 / 07

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा ने अपनी गेम ऐसी खेली कि लोग भी उनके दीवाने हो गए। काम्या पंजाबी से लेकर रश्मि देसाई, गर्विता साधवानी, रोमित राज और कई बड़े सितारे उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

अविनाश मिश्रा Avinash Mishra
05 / 07

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra)

'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा ने भी अपनी जगह बखूबी बनाई। उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंकिता खरे से लेकर भाविका शर्मा तक अविनाश मिश्रा को खूब सपोर्ट कर रहे हैं।

चुम दरांग Chum Darang
06 / 07

चुम दरांग (Chum Darang)

'बिग बॉस 18' में रहकर चुम दरांग चमकता सितारा बन चुकी हैं। उन्हें भूमि पेडनेकर से लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सपोर्ट मिल रहा है। काम्या पंजाबी ने भी कहा कि शो में चुम उनकी फेवरेट बन गई हैं।

ईशा सिंह Eisha Singh
07 / 07

ईशा सिंह (Eisha Singh)

'बिग बॉस 18' में रहकर ईशा सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। लेकिन कई सेलेब्स ईशा को खूब सपोर्ट कर रहे हैं। इस लिस्ट में शालीन भनोट से लेकर अदनान खान और एलिस कौशिक तक का नाम शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited