Rupali Ganguly सहित ये चहेते TV सितारे बचपन में थे क्यूटनेस की दुकान,विवियन डीसेना की फोटो देख कहेंगे- Awww
TV Stars Childhood Photos On Children's Day: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी बचपन की तस्वीरें देख दिल पिघल जाएगा। बचपन में वे क्यूटनेस की दुकान हुआ करते थे। इस लिस्ट में रुपाली गांगुली से लेकर विवियन डीसेना तक शामिल हैं।

टीवी के चहेते सितारों की बचपन की तस्वीरें
TV Stars Childhood Photos On Children's Day: 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और बचपन को सेलिब्रेट करने के लिए ये दिन बहुत खास भी है। इस मौके पर आज हम टीवी के चहेते सितारों की बचपन की तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। इस लिस्ट में 'अनुपमा' एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से लेकर 'ये है मोहब्बतें' स्टार दिव्यांका त्रिपाठी तक शामिल हैं। इन सितारों के बचपन की तस्वीरें देख किसी का भी दिल पिघल जाए। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

आरती सिंह (Arti Singh)
आरती सिंह ने बाल दिवस के खास मौके पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद क्यूट लगीं। आरती सिंह आज भी वैसी ही हैं और बिल्कुल भी नहीं बदलीं।

टीना दत्ता (Tina Datta)
टीना दत्ता ने भी अपनी बचपन की फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह मुनमुन सेन की गोद में नजर आईं। बता दें कि टीना दत्ता ने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह कई बंगाली प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए सबके दिलों पर राज किया है। रुपाली गांगुली बचपन से ही एक्सप्रेशन क्वीन थीं और उनकी ये बात इस तस्वीर से साबित भी होती है।

दिशा वकानी (Disha Vakani)
टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी अभी भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिशा वकानी भी बचपन में काफी क्यूट थीं। आज भी उनकी मुस्कान बिल्कुल वैसी ही है।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी इन दिनों छोटे पर्दे पर छाई हुई हैं। वह टीवी की चहेती एक्ट्रेस बन चुकी हैं। शिवांगी जोशी बचपन से ही बेहद टैलेंट है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डांस से की थी।

मोहसिन खान (Mohsin Khan)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कार्तिक यानी मोहसिन खान छोटे पर्दे से दूर होकर चर्चा में रहते हैं। मोहसिन खान जवानी में जितने हैंडसम हैं, बचपन में उससे कहीं ज्यादा क्यूट थे।

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
'बिग बॉस 18' के लाडले विवियन डीसेना को टीवी के डैशिंग एक्टर्स में गिना जाता है। विवियन डीसेना अभी जितने हैंडसम हैं, बचपन में वह उतने ही ज्यादा क्यूट थे। उनकी फोटो देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा।

हिना खान (Hina Khan)
हिना खान टीवी की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। एक्ट्रेस बचपन में काफी ज्यादा क्यूट थीं और इस बात का सबूत इस फोटो से मिलता है। हिना खान तस्वीर में अपनी मम्मी के साथ नजर आईं।

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीनाओं में गिना जाता है। वह बचपन में भी काफी ज्यादा क्यूट थीं। दिव्यांका त्रिपाठी की इस फोटो में उनकी क्यूटनेस का स्तर अलग ही निजर आया।

मालदीव को भी फेल करते हैं गोवा के ये 4 सुंदर बीच, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

39 साल के शिखर धवन की फिटनेस का नहीं कोई जवाब, फॉलो करते हैं ये खास रूटीन, शेयर किया फिटनेस सीक्रेट

गणित के 88 की भीड़ में कहां छिपा है 83 नंबर, अगर दम है तो पांच सेकंड में खोजें

जोड़ों में जमा यूरिक एसिड का काल हैं ये 4 चीजें, जड़ से खत्म होगी जॉइंट पेन की समस्या

टीम इंडिया को मिला न्यू मिस्टर कंसिस्टेंट, की द वॉल की बराबरी

Varanasi: गंगा में गहराया बाढ़ का खतरा; काशी के घाट और मंदिर हुए जलमग्न, NDRF और जल पुलिस अलर्ट

Hariyali Teej 2025 Mehndi Design Photo: तीज पर लगाएं ऐसी सिंपल-सुंदर मेहंदी, देखें लेटेस्ट, मेहंदी डिजाइन फोटो

माली में अलकायदा के आतंकी हमलों के बीच 3 भारतीयों का अपहरण; भारत ने की रिहाई की अपील

पढ़ाई की जगह रील शूट करने लगी बेटी, पिता ने देखा तो एक झापड़ में याद दिला दी नानी, देखिए फनी वीडियो

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून का दौर; पश्चिमी क्षेत्रों में मेघगर्जन और बारिश के आसार, आज 20 जिलों में अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited