तलाकशुदा हसीनाओं का कंधा बने ये 7 सितारे, अतीत को अंगूठे तले दबाकर दिया प्यार को अंजाम
Vivian Dsena To These 7 TV Stars Married To Divorced Woman: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं संग शादी रचाई। इस लिस्ट में 'बिग बॉस 18' के विवियन डीसेना से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है।
तलाकशुदा हसीनाओं का कंधा बने ये 7 सितारे
Vivian Dsena To These 7 TV Stars Married To Divorced Woman: समाज में अक्सर देखा जाता है कि तलाकशुदा आदमी की शादी तो जल्दी हो जाती है और उसे स्वीकार भी कर लिया जाता है। लेकिन तलाकशुदा महिला को स्वीकार करने वाले बहुत कम ही होते हैं। लेकिन हमारे टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं संग शादी रचाकर समाज को ठेंगा दिखा दिया। इस लिस्ट में विवियन डीसेना से लेकर शोएब इब्राहिम तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-
शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ (Shoaib Ibrahim-Dipika Kakar)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में शादी रचाई थी। दीपिका कक्कड़ तलाकशुदा थीं, लेकिन इसके बाद भी शोएब इब्राहिम के प्यार पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ा।
अभिनव कोहली-श्वेता तिवारी (Abhinav Kohli-Shweta Tiwari)
अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी ने साल 2013 में शादी रचाई थी। श्वेता तिवारी न केवल तलाकशुदा थीं, बल्कि उनकी एक बेटी भी थी। हालांकि अभिनव कोहली संग भी श्वेता तिवारी की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।
केशव अरोड़ा-दीपशिखा नागपाल (Keshav Arora-Deepshikha Nagpal)
दीपशिखा नागपाल ने केशव अरोड़ा के साथ दूसरी शादी रचाई थी। दीपशिखा नागपाल के दो बच्चे भी हैं, एक बेटा और एक बेटी। लेकिन केशव अरोड़ा के साथ दीपशिखा नागपाल की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।
संजीव सेठ-लता सबरवाल (Sanjeev Seth-Lata Sabarwal)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर संजीव शेठ ने तलाकशुदा लता सबरवाल के साथ शादी की थी। संजीव सेठ और लता सबरवाल की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर ही हुई थी और आज दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।
आशुतोष राणा-रेणुका शहाणे (Ashutosh Rana-Renuka Shahane)
आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे के साथ शादी की थी, जो कि तलाकशुदा थीं। लेकिन आज रेणुका संग आशुतोष राणा खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को भी खूब पसंद आती है।
राम कपूर-गौतमी कपूर (Ram Kapoor-Gautami Kapoor)
राम कपूर ने एक्ट्रेस गौतमी कपूर के साथ शादी की थी, जो कि तलाकशुदा थीं। राम कपूर और गौतमी कपूर की मुलाकात भी एक टीवी शो के दौरान हुई थी। दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती है।
विवियन डीसेना-नौरान अली (Vivian Dsena-Noural Aly)
विवियन डीसेना ने नौरान अली से दूसरी शादी की थी, जिनकी पहले से ही दो बेटियां भी थीं। यूं तो विवियन डीसेना भी तलाकशुदा थे, लेकिन उन्होंने नौरान अली की दोनों बेटियों को भी अपनाया।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited