Bigg Boss 18: बिग बॉस में बेटी और दामाद बन ठाठ से रहे ये 7 TV सितारे, कुछ को तो थाल में परोसकर मिली ट्रॉफी

Bigg Boss Makers Biased For These 7 TV Stars: 'बिग बॉस' के सीजन में हर बार कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है, जिसके साथ मेकर्स बिल्कुल अपनों जैसा व्यवहार करते हैं। मानो वो उनके माई-बाप बन गए हों। इस लिस्ट में एमसी स्टेन से लेकर विवियन डीसेना तक का नाम शामिल है।

01 / 08
Share

'बिग बॉस' के इन कंटेस्टेंट्स के प्रति पक्षपाती रहे मेकर्स

Bigg Boss Makers Biased For These 7 TV Stars: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में हर बार अलग-अलग क्षेत्रों से स्टार्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। लेकिन हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है, जो मेकर्स का चहीता होता है। जहां पिछले कुछ सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर अंकिता लोखंडे तक मेकर्स के चहीते रहे तो वहीं इस सीजन में भी विवियन डीसेना लाडले बने हुए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी स्टार्स पर-

02 / 08
Share

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

'बिग बॉस 11' में शिल्पा शिंदे को अक्सर मेकर्स के साथ-साथ सलमान खान का भी सपोर्ट मिलता। यहां तक कि अंत में उनके हाथ ट्रॉफी भी लग गई थी, जिसे देख दर्शकों का कहना था कि मेकर्स ने पक्षपात दिखाया है।

03 / 08
Share

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)

'बिग बॉस 13' के दर्शक कहीं न कहीं आज भी मानते हैं कि मेकर्स सिद्धार्थ शुक्ला के लिए पक्षपाती थे। मेकर्स ने उन्हें घर में छूट दी हुई थी, साथ ही उनकी जीत को भी कई बार ऐसा ही देखा गया है। लोगों का मानना था कि आसिम रियाज भी जीत के हकदार थे।

04 / 08
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे को कई चीजों की छूट मिली थी। उन्हें और विक्की जैन को अपने डॉक्टर से ट्रीटमेंट मिलता था। यहां तक कि जब अंकिता की सासू मां ने उनके खिलाफ इंटरव्यू दिये तो मेकर्स ने एक्ट्रेस का फुल सपोर्ट किया।

05 / 08
Share

एमसी स्टेन (MC Stan)

एमसी स्टेन ने 'बिग बॉस 16' में जीत दर्ज की थी, लेकिन उनकी जीत से दर्शक बिल्कुल खुश नहीं थे। लोगों का कहना था कि उन्होंने पूरा सीजन सोते हुए काटा है। ऐसे में एमसी स्टेन को ट्रॉफी देखना बहुत गलत है।

06 / 08
Share

साजिद खान (Sajid Khan)

'बिग बॉस 16' में साजिद खान की गलतियों पर कई बार मेकर्स ने पर्दा डालने की कोशिश की। दर्शकों का कहना था कि जब-जब साजिद खान नॉमिनेट होते थे, मेकर्स उस सप्ताह एलिमिनेशन ही नहीं करते थे।

07 / 08
Share

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना हमेशा खुद को मेकर्स का लाडला बताते नजर आते हैं। यहां तक कि काम्या पंजाबी ने भी मेकर्स की पोल खोल दी कि वे विवियन डीसेना को जिताना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने एक्ट्रेस को घर में भेजा।

08 / 08
Share

ईशा सिंह (Eisha Singh)

'बिग बॉस 18' में मेकर्स पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने ईशा सिंह को भी लाडली बना लिया है। क्योंकि टाइम का तांडव टास्क में ईशा सिंह भी वक्त की गिनती कर रही थीं। लेकिन मेकर्स ने उनकी गलतियां छुपा दीं और पहले भी कई बार बिग बॉस ईशा सिंह की गलतियों को छुपाते दिखे हैं।