BB 18 Voting Trend: करण वीर मेहरा ने हासिल किया नंबर 1 का ताज, वोटिंग ट्रेंड में इन 5 कंटेस्टेंट का दिखा बुरा हाल
Bigg Boss 18 Voting Trend week 9: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के अपने 9वें हफ्ते में प्रवेश कर लिया है। कंटेस्टेंट शो में आगे बढ़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने में लगे हुए हैं। इस बीच इफ हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड सामने आ चुके हैं। जिसके मुताबिक घर से बेघर होने के लिए सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) डेंजर जोन में जा चुकी हैं।
Bigg Boss 18: वोटिंग ट्रेंड में बादशाह बना ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 18 Voting Trend week 9: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हाल ही में हुए नॉमिनेशन के बाद इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड सामने आ गए हैं। नॉमिनेशन के बाद 6 कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं। ऐसे में वोटिंग ट्रेंड बता रहा है कि इस वीक किसे घर से बेघर होना चाहिए। ट्रेंड के मुताबिक करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को फैंस ने सेव कर लिया है वहीं सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) बुरी तरीके से डेंजर जोन में जा चुकी हैं। आइए एक नजर पूरी लिस्ट पर डालें।
करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)
करण वीर मेहरा इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं। हालांकि जो वोटिंग ट्रेंड सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक करण इस वीक घर से बेघर नहीं होने वले हैं। फैंस ने उन्हें सेव कर लिया है।
दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) (1)
बिग बॉस 18 के घर में दिग्विजय राठी इस समय "किंग ऑफ द वीक" बने हुए हैं। फैंस इनके गेम को काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक दिग्विजय भी इस हफ्ते सेफ नजर आ रहे हैं।
चुम दारंग (Chum Darang)
बिग बॉस 18 के घर में अब तक चुम दारंग ने अपने गेम से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। हालांकि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए वह भी नॉमिनेटिड है और वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक 18 पर्सेंट लोगों ने चुम को सपोर्ट किया है।
Shilpa Shirodkar (शिल्पा शिरोडकर)
बिग बॉस 18 में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिल्पा शिरोडकर भी नॉमिनेटिड हैं। अगर वोटिंग ट्रेंड ओर नजर डालें तो फैंस शिल्पा को ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। उनके ऊपर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है।
कशिश कपूर (Kashish Kapoor)
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेकर आईं कशिश कपूर शुरुआत में काफी एक्टिव थीं लेकिन अब इनका गेम भी सुस्त पड़ गया है। इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक यह भी घर से बेघर हो सकती हैं।
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
सारा अरफीन खान ने बिग बॉस 18 में शुरुआत से हंगामा मचाया हुआ है। ऐसे में मेकर्स इन्हें जल्द बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक भी इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट में सारा का नाम शामिल है।
ChatGPT ने चुनी सनराइजर्स हैदराबाद की बेस्ट प्लेइंग-11, विदेशी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
IPL 2025 ऑक्शन में संजू की टोली के पांच महंगे खिलाड़ी, CSK के गेंदबाज के लिए खोल दिया था खजाना
इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में इतने भारतीय
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि, जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited