Bigg Boss 17: बिग बॉस के मुंह पर करोड़ों मारकर बीच शो से चले गए ये सितारे, एक पल में दिखाई मेकर्स को औकात
Bigg Boss These Contestants Leaves Show In Mid Way: सलमान खान के शो में टिकना हर किसी के बस की बात नहीं है, ये बात कुछ कंटेस्टेंट्स साबित भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने बीच में ही बिग बॉस का घर छोड़ने का फैसला कर लिया। इस लिस्ट में अब्दु रोजिक से लेकर साजिद खान तक का नाम शामिल है।

Bigg Boss 17: बिग बॉस को बीच में ही छोड़कर चले गए ये कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss These Contestants Leaves Show In Mid Way: सलमान खान के शो में टिकना हर किसी के बस की बात नहीं है, ये बात कुछ कंटेस्टेंट्स साबित भी कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने बीच में ही बिग बॉस का घर छोड़ने का फैसला कर लिया। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स ने जहां अपनी सेहत के कारण बिग बॉस को अलविदा कहा तो वहीं कुछ अपने काम के कारण शो को लात मार गए। इस लिस्ट में अब्दु रोजिक से लेकर साजिद खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने बिग बॉस 6 में कदम रखा था। लेकिन कुछ कारणों से वह शो को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे। उनका कारण राजनैतिक माना जा रहा था।

कीथ सिकेरा
कीथ सिकेरा ने भी बिग बॉस के घर को बीच में ही अलविदा कह दिया था। दरअसल, उनके छोटे भाई का निधन हो गया था, जिसके कारण उन्हें जाना पड़ा।

देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस 13 में कदम रखा था। लेकिन उनकी बैक में परेशानी बढ़ गई थी। स्वास्थ्य कारणों से वह शो को छोड़कर चली गईं। उनकी जगह विकास गुप्ता घर में आए, लेकिन वह भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाए।

विकास गुप्ता
विकास गुप्ता को बिग बॉस 14 में पहले अर्शी खान संग लड़ाई के कारण बाहर निकाला गया। लेकिन बाद में वह बीमारी के कारण शो बीच में ही छोड़कर चले गए।

राकेश बापट
राकेश बापट ने 'बिग बॉस 15' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री की थी। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह शो को बीच में ही अलविदा कह गए।

साजिद खान
साजिद खान ने बिग बॉस 16 में धाक जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था।

अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक को बिग बॉस 16 में लोग खूब पसंद कर रहे थे। लेकिन उन्हें अपने काम के कारण बिग बॉस के घर को बीच में ही त्यागना पड़ा।

एजाज खान
एजाज खान ने बिग बॉस 14 में कदम रखा था। उनकी गेम भी सही दिशा में जा रही थी। लेकिन काम की प्रतिबद्धता के कारण उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा। उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी ने ली, लेकिन वह भी जल्द ही बाहर चली गईं।

कब होगा बिग बॉस 17 का फिनाले
बता दें कि बिग बॉस 17 भी अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो को 28 जनवरी को अपना विजेता मिल जाएगा। इस दिन का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए रचा इतिहास

58 साल का इंतजार खत्म कर सकते हैं टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी

उंगलियां चाटकर शाकाहारी लोग खाते हैं मशरूम, वेज है या नॉन वेज सच्चाई जान हिल जाएगा दिमाग

21,196 KM लंबी... बनाने में लगे 2000 साल; 5 लाख लोगों को लील गया 'स्टोन ड्रैगन', स्पेस से भी देती है दिखाई?

दुनिया का एकमात्र ऐसा सागर, जिसकी नहीं है कोई जमीनी सीमा

चीनी के बजाए खाना शुरू कर दें ये हेल्दी स्वीटनर्स, देते हैं जबरदस्त मिठास, सेहत का भी रखते हैं ख्याल

Kolkata Gang Rape: कोलकाता गैंगरेप की जांच अब SIT के हवाले, पांच सदस्यीय टीम का गठन

PM मोदी ने स्पेस स्टेशन पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बात

Shahjahanpur News: खतरनाक स्टंट करते हुए पलटा ट्रैक्टर, बाल-बाल बची युवक की जान, सामने आया वीडियो

29 जून 2025 के पंचांग के जानें राहुकाल का समय, ग्रह- नक्षत्रों का प्रभाव और आज कौन सा व्रत है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited