Bigg Boss में खुद को विनर मान बैठी थीं TV की 7 ये बहुएं, हार का मुंह देखते ही टूटा घमंड
TV Actresses Consider Themselves As Winner In Bigg Boss: टीवी की कई बहुएं ऐसी रही हैं जो बिग बॉस में खुद को विजेता मान बैठी थीं। लेकिन लोगों ने उनका घमंड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Bigg Boss में खुद को विनर मान बैठी थीं TV की ये बहुएं
TV Actresses Consider Themselves As Winner In Bigg Boss: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' में टीवी की कई बहुएं हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने लाखों फैंस के बैकअप के साथ शो में कदम रखा था। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। बिग बॉस में इनकी गेम के साथ-साथ इनकी पर्सनैलिटी भी खूब सुर्खियों में रही थी। लेकिन टीवी की इन बहुओं को कहीं न कहीं ये लगने लगा था कि ट्रॉफी इनके हाथ लगने वाली है। हालांकि लोगों ने इन्हें आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर-

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे ने बताया कि बिग बॉस 17 का नतीजा देख उन्हें बहुत ज्यादा हैरानी हुई थी। क्योंकि उन्हें लगता था कि बाहर उन्हें प्यार करने वाले बहुत से लोग हैं।

रश्मि देसाई (Rashami Desai)
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में कदम रखा था। वह फिनाले तक भी पहुंची थीं। लेकिन चौथे नंबर पर आकर उनका घमंड चूर हो गया था।

हिना खान (Hina Khan)
हिना खान ने बिग बॉस 11 में फिनाले तक अपनी राह तय की थी। उनकी गेम कमाल की थी। उनके साथ-साथ फैंस को भी लगने लगा था कि वह विनर बनेंगी, लेकिन उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा।

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 में टॉप 3 तक आईं। उनका गेम देख सलमान खान भी उन्हें विजेता मान बैठे थे। लेकिन तीसरे नंबर पर आकर उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा।

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
करिश्मा तन्ना ने बिग बॉस 8 में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था। उन्होंने गौतम गुलाटी को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन उन्हें भी अंत में हार का मुंह देखना पड़ा।

निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia)
निमृत कौर आहलुवालिया की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी थी। ऐसे में वह भी कहीं न कहीं मानने लगी थीं कि बिग बॉस में आगे तक जाएंगी। लेकिन बिग बॉस 16 के फिनाले से पहले ही उन्हें बाहर होना पड़ा।

ईशा मालवीय (Isha Malviya)
'बिग बॉस 17' में ईशा मालवीय का घमंड भी सातवें आसमान पर था। उन्हें लगता था कि वह फिनाले में जाएंगी। लेकिन उन्हें पहले ही बाहर होना पड़ा।

हैरी ब्रूक बने 21वीं सदी में सबसे तेज 9 शतक जड़ने वाले इंग्लिश प्लेयर

भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनीं आस्था पूनिया, उड़ाएंगी घातक लड़ाकू विमान

Stars Spotted Today: कूल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आमिर खान, मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचीं कृति सेनन

टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

3 जिले, सैकड़ों गांव, 2460 करोड़ की लागत, बनने जा रहे लंबे हाईवे; 3 राज्यों तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

IND vs ENG: बच गए राहुल द्रविड़ नहीं तो बेन स्टोक्स तोड़ देते उनका यह अनोखा रिकॉर्ड

Delhi: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां बुझा रहीं आग

त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, राष्ट्रपति ने कहा-अवॉर्ड देकर हमें बेहद खुशी हुई

विदेश मंत्री जयशंकर 2020 में गतिरोध के बाद पहली बार SCO बैठक के लिए जाएंगे चीन

सिवान : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत; गांव में तनाव का माहौल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited