Bigg Boss में आकर बनी-बनाई इमेज बिगाड़ गए ये स्टार्स, फेमस होने के चक्कर में खो बैठे असली चेहरा
अंकिता लोखण्डे से लेकर मुन्नवर फारुकी तक बिग बॉस के ये फेमस स्टार्स घर में आकार अपनी असली पहचान भूल गए। दरअसल घर में रहने के बाद इन स्टार्स की जो इमेज बाहर थी वह बिल्कुल बदल गई और लोगों की नजरों में नेगेटिव बन गए थे।
बिग बॉस में खराब हुई इन स्टार्स की इमेज
टीवी का रीएलिटी शो बिग बॉस सबका फेवरेट है, कहा जाता है कि बिग बॉस के घर में स्टार्स का असली रुप सामने आता है। स्क्रीन पर कोई कैसा होता है और बिग बॉस के घर में आकर उसका सारा चेहरा बदल जाता है। ऐसे ही कुछ कन्टेस्टन्ट हैं जिनका असली चेहरा बिग बॉस में सामने आया। सलमान खान के घर में इन स्टार्स की बनी-बनाई इमेज बिगड़ गई और वह दुनिया के सामने रेड फ्लैग बन गए।
हिना खान ( Hina Khan)
हिना खान ने बिग बॉस 11 में कदम रखा था। हिना खान को जहां टीवी पर सिम्पल सी संस्कारी बहू की तरह देखा जाता था घर में आते ही वह बिल्कुल बदल गई। फैंस को हिना का ये छिपा हुआ चेहरा पसंद नहीं आया था लोगों ने उन्हें घमंडी का टैग दिया था।
शालीन भनोट ( Shalin Bhnot)
शालिन बनोट टीवी पर विलेन का किरदार करते करते कब घर में असल लाइफ के विलेन बन गए, ये देखकर फैंस हैरान हो गए। यही नहीं जब शालीन सलमान खान से भी भिड़ जाते थे ये देखकर सब हैरानी में पड़ जाते थे।
अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande)
टीवी पर बेहद खुशमिजाज और सुलझी हुई लड़की बनने वाली अंकिता लोखण्डे जब बिग बॉस सीजन 17 में लड़ाई करती हुई नजर आई तब फैंस को आंखों पर यकीन नहीं हुआ और लोगों ने उन्हें नेगेटिव का टैग दे दिया।
पारस छाबड़ा ( Paras Chabra)
आकांक्षा पूरी के साथ रिश्ते में होने के बाद भी पारस ने माहिरा संग अफेयर शुरू कर लिया था, जनता ने उन्हें रेड फ्लैग का टैग दिया था। पारस ने अपनी इमेज खराब कर ली थी।
अविनाश मिश्रा ( Avinash Mishra)
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 में इन दिनों नजर आ रहे हैं। टीवी के लाडले बेटे बनकर रहने वाले अविनाश मिश्रा का असली चेहरा फैंस को इन दिनों देखने को मिल रहा है। शो में जिस तरह से अपने बर्ताव के लिए नापसंद किए जा रहे हैं इसे देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपनी बनी-बनाई छवि बिगाड़ ली है।
मुनव्वर फारुकी ( Munwar Faruqui)
बिग बॉस 17 के विनर मुन्नवर फारुकी की शो में एक-एक कर सारी पोल-पट्टी खुल गई थी। अपने रिश्तों को लेकर मुनव्वर फारुकी को कई बार ट्रोल होना पड़ा था।
ईशा सिंह ( Eisha Singh)
ईशा सिंह बिग बॉस 18 में नजर आ रही है। ईशा सिंह में घर में जिस तरह से माइन्ड गेम खेल रही है ये फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। उन्हें वैम्प का टैग मिला है।
IPL 2025 में MI का पहला मैच नहीं खेलेंगे कप्तान, मिली बड़ी सजा
जब अर्जुन को झेलना पड़ा अप्सरा का क्रोध, स्त्री बन इधर उधर भटकते फिरे पार्थ
Chanakya Niti: एक बुद्धिमान व्यक्ति को ये 5 बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए
रोहित शर्मा की EX-गर्लफ्रेंड सोफिया ने सर्जरी से बनवाए मोटे-मोटे होठ, महीन सुई से हुए हजारों छेद
IIT की परीक्षा इतनी कठिन क्यों होती है, Khan सर ने बताया कारण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited