16 महीने बाद दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं Sreejita De, हल्दी फंगशन में पिया के रंग में डूबी आईं नजर

Sreejita De Second Wedding with Michael Blohm-Pape: शादी के सीजन के शुरू होते ही मनोरंजन जगत से खबरें आने लगी है। अब खबर आ रही है कि बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे जल्द ही अपने पति माइकल बलोहम के साथ हिन्दू-रीति रिवाजों से शादी करने वाली हैं। मेहंदी की तस्वीरों के बाद अब इस जोड़े की हल्दी की तस्वीर भी सामने अ गई है। आइए देखते हैं।

01 / 07
Share

दूसरी बार दुल्हन बनने जा रही हैं Sreejita De, देखें तस्वीरें

Sreejita De Second Wedding with Michael Blohm-Pape: बिग बॉस 16 फ़ेम और टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल बलोहम पेप से दूसरी बार शादी रचाने जा रही है। कल अभिनेत्री की मेहंदी सेरेमनी थी और आज उन्होंने अपने हल्दी फंगशन से खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इस जोड़े ने पहले व्हाइट वेडिंग की थी और अब यह हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी करने जा रहे हैं। आइए देखते हैं।

02 / 07
Share

श्रीजिता डे की हल्दी सेरेमनी

श्रीजिता डे की शादी की रस्में की तस्वीरें इस समय चारों तरफ सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीरें में देखा जा सकता है बनने वाकई दुल्हन पिया के रंग में किस तरह से डूबी हुई है।

03 / 07
Share

श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे के बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप भी हल्दी फंगशन में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। उन्होंने भी हल्दी लगाई हुई है और अपनी होने वाली पत्नी के प्यार के रंग में डूबे हुए हैं।

04 / 07
Share

एक दूजे में खोए नजर आए श्रीजिता डे और माइकल ब्लोहम पेप

बता दें की श्रीजिता डे ने पिछले साल वेस्टर्न तरीके से माइकल संग शादी रचाई थी। अब 16 महीने बाद वह उन्हीं के साथ हिन्दू रीति-रिवाजों से शादी करने वाली हैं। इस जोड़े की यह तस्वीरे बेहद खूबसूरत है।

05 / 07
Share

डांस करते दिखे श्रीजिता डे और माइकल

श्रीजिता डे और माइकल की हल्दी की तस्वीरें बेहद खूबसूरत है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने स्ट्रेप ब्लाउस और लहंगा पहना हुआ है। वह माइकल ने सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है।

06 / 07
Share

हल्दी सेरेमनी का लुफ़त उठाते होने वाले पति-पत्नी

श्रीजिता डे और माइकल इस तस्वीर में अपनी हल्दी सेरेमनी का लुफ़त उठाते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को कंप्लीट करते बेहद सुंदर लग रहे हैं।

07 / 07
Share

श्रीजिता डे ने माइकल संग दिए एक से एक पोज

श्रीजिता डे की शादी की खबर सुन फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं और एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। इस तस्वीर में माइकल एर श्रीजिता डे का पोज काफी प्यारा है।