Bigg Boss में जलवे दिखा चुकी हैं टीवी की ये भाभियां, असलियत देख फैंस के पैरों तले खिसक गई थी जमीन
बिग बॉस में टीवी स्टार्स का राज चलता है यह कहना गलत नहीं होगा। वहीं टीवी की भाभियों का शो में अलग ही जलवा होता है। शो के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं इन सब में टीवी एक्ट्रेस अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
बिग बॉस में टीवी की भाभियां
टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस और उससे भी ज्यादा वायरल होते हैं उनके सदस्य। बिग बॉस में टीवी की भाभियों का अपना अलग ही जलवा होता है। वह अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। टीवी की ये हसीनाएं अपनी अदाओं के साथ-साथ घर के अंदर अपने हंगामे से सबको हैरान कर देती हैं। शो के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं इन सब में टीवी एक्ट्रेस अपना जलवा दिखा चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस
श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari)
कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बिग बॉस 4 जीतकर यह साबित कर दिया था कि टीवी पर सीधी-साधी दिखने वाली बहूएं असल में कुछ भी कर सकती हैं। इसके बाद से ही टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस में आने के लिए बेताब थी ।
दीपिका कक्कड़ ( Dipika Kakkar)
बिग बॉस 12 की विनर रही दीपिका कक्कड़ शो में अपने इशारे पर पूरा घर चलाती थी। बिग बॉस को भी उनका अंदाज खूब पसंद आता था। इस शो ने खूब टीआरपी बटोरी थी।
रश्मि देसाई ( Rashmi Desai)
रश्मि देसाई एक बार नहीं बल्कि दो बार बिग बॉस में नजर आई थी। पहले वह सीजन 13 में आई थी वहीं बिग बॉस 15 में वह वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर आई थी। शो में रश्मि और टीना दत्ता की लड़ाई खूब वायरल हुई थी।
शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde)
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर है से फेमस हुई थी। शिल्पा ने अपने स्वभाव से सारी जनता का दिल जीत लिया था। सलमान खान के घर में वह हिना खान के साथ खूब लड़ाई करती थी।
ऐश्वर्या शर्मा ( Aishwarya Sharma )
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 में अपना जलवा दिखा चुकी है। एक्ट्रेस ने अपने धांसू अंदाज से सबकी बोलती बंद कर दी थी। ऐश्वर्या और अंकिता की लड़ाई शो में बेहद दिलचस्प होती थी।
अंकिता लोखण्डे ( Ankita Lokhande)
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखण्डे का टीवी पर राज चलता है। उसी तरह बिग बॉस 17 में भी अंकिता ने अपना जलवा कायम रखा था। शो में अंकिता अपना हुक्म चलाती थी। अंकिता शो में अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही थी। वह शो को जीतने से कुछ कदम ही दूर रह गई थी।
रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik)
रुबीना बिग बॉस 14 की विनर रही थी। उनका गेम खेलने का तरीका देखकर हर कोई हैरानी में पड़ गया था कि ये वही टीवी की छोटी बहू है या कोई और।
हिना खान ( Hina Khan)
बिग बॉस 11 जीतने के करीब रही हिना खान को शो में देखकर हर कोई हैरानी में आ गया था कि टीवी की अक्षरा असल में बेहद तेज और चालाक है। शो में उनकी और शिल्पा की लड़ाई बेहद मजेदार होती थी ।
T20 में कछुए की चाल से 11 हजार रन बनाने वाले प्लेयर
Jan 20, 2025
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
कौन हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनियां, खेल से है अटूट रिश्ता
Bigg Boss 18: आमिर खान को बाइक के पीछे बैठाकर सलमान खान ने कराई सैर, मस्ती देख याद आई 'अंदाज अपना अपना'
इतने हजार के जूते पहनती है राशा थड़ानी की डॉगी, खुद के वायरल सूट पर खर्च किए थे इतने लाख, गजब है रवीना की बेटी की रईसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited