Bigg Boss जीतकर भी बेरोजगारी के दलदल में फंसे हुए हैं ये 7 सितारे, काम के इंतजार में काट रहे हैं दिन
Bigg Boss Winners Still Unemployed: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने लोगों का करियर बनाने में मदद की है। लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जो विजेता बनकर भी बेरोजगार बैठे हुए हैं। इस लिस्ट में गौतम गुलाटी से लेकर तेजस्वी प्रकाश तक का नाम शामिल है।


'बिग बॉस' जीतकर भी बेरोजगार हुए ये 7 सितारे
Bigg Boss Winners Still Unemployed: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने लोगों के करियर को सातवें आसमान पर पहुंचाने में मदद की है। कई बेनाम सितारों को बिग बॉस ने रातों-रात सुपरस्टार बनाकर रख दिया। लेकिन कई सितारे ऐसे हैं जो बिग बॉस जीतकर भी आज बेरोजगार बैठे हुए हैं। इस लिस्ट में बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी से लेकर सीजन 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं 'बिग बॉस' के उन विजेताओं पर


राहुल रॉय (Rahul Roy)
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राहुल रॉय ने 'बिग बॉस' के पहले सीजन के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने अच्छी खासी राशि भी जीती थी। लेकिन इसके बाद भी राहुल रॉय के हाथ कुछ खास प्रोजेक्ट नहीं लगे।
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)
टीवी की कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया ने अपने अंदाज से हमेशा ही दिल जीता है। 'बिग बॉस 6' की विजेता रह चुकीं उर्वशी ढोलकिया इन दिनों किसी भी खास प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं।
आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik)
'बिग बॉस 2' के विजेता रहे आशुतोष कौशिक के हाथ भी कोई खास प्रोजेक्ट नहीं लगा। यहां तक कि उन्होंने अपना एक ढाबा भी शुरू किया था। लेकिन जिस हिसाब से बिग बॉस का विजेता बनकर किस्मत चमकनी चाहिए थी, उस हिसाब से आशुतोष के साथ कुछ नहीं हुआ।
जूही परमार (Juhi Parmar)
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने बिग बॉस 5 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। जूही परमार ने यूं तो बहुत से टीवी शोज में काम किये हैं। लेकिन अभी वह किसी भी शो में नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं।
विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh)
विंदू दारा सिंह ने 'बिग बॉस' सीजन 3 में जीत दर्ज की थी। वह सोशल मीडिया पर तो खूब एक्टिव रहते हैं। लेकिन विंदू दारा सिंह को भी अभी किसी खास प्रोजेक्ट में नहीं देखा जा रहा है।
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)
'बिग बॉस 8' के गौतम गुलाटी ने भी लोगों का खूब दिल जीता है। वह शो के विजेता रह चुके हैं, साथ ही नेशनल क्रश तक बन गए थे। लेकिन अभी गौतम गुलाटी के हाथ में भी कुछ बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है। हालांकि वह सलमान खान के शो का हिस्सा रह चुके हैं।
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' जीतकर खूब नाम कमाया। वह 'नागिन 6' का हिस्सा रहीं, साथ ही कई म्यूजिक वीडियोज में भी आईं। लेकिन अभी तेजस्वी प्रकाश बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ छुट्टियां मना रही हैं। उनके हाथ में भी कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है।
सर्जरी की दुकान.. मौनी रॉय का बदला हुलिया देख फटी रह जाएंगी आंखें, हजारों की साड़ी-ब्लाउज पहनने के बाद भी यहां हो गईं बुरी तरह फेल
15°C से 25°C के बीच रहता है तापमान, विदेश वाली देता है वाइब, गर्मी में बनाएं यहां घूमने का प्लान
2025 First Day Opener: फर्स्ट डे फर्स्ट शो में बॉलीवुड के इस आउटसाइडर को पछाड़ नहीं पाए सलमान खान, इन फिल्मों के हाथ आए खुल्ले पैसे
10वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम है सबसे बेस्ट, खान सर ने बताया
70 घंटे काम करने वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा कभी दिखती थीं ऐसी, शादी से पहले वाली फोटोज देख पहचान नहीं पाएंगे, तीसरी वाली फोटो सबसे खास
सीमेंट के बाद अडानी और आदित्य बिड़ला ग्रुप का तार और केबल इंडस्ट्री में प्रवेश, प्रतिस्पर्धा तेज
ग्रेटर नोएडा के लोगों को लगेगा महंगाई का एक और झटका, 10 फीसद महंगा होगा पानी
Durga Saptashati Path Vidhi And Benefits: नवरात्रि में इस तरह से करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, यहां देखें विधि और लाभ
वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस
क्यों मनाया जाता है World Autism Awareness Day, क्या है इतिहास, जानें इसका महत्व और 2025 की थीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited