Bigg Boss में जाकर इन कंटेस्टेंट के दिमाग का उड़ गया था फ्यूज, अब मुनव्वर और आयशा को पागल बनाकर मानेंगे मेकर्स

Bigg Boss These Contestants Gets Into Depression: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना कई लोगों के लिए मुसीबत बन गया था। हिमांशी खुराना से लेकर उमर रियाज तक, कई सितारे बिग बॉस के कारण डिप्रेशन में गिर गए थे।

Bigg Boss में जाकर इन कंटेस्टेंट के दिमाग का उड़ गया था फ्यूज अब मुनव्वर और आयशा को पागल बनाकर मानेंगे मेकर्स
01 / 09

Bigg Boss में जाकर इन कंटेस्टेंट के दिमाग का उड़ गया था फ्यूज, अब मुनव्वर और आयशा को पागल बनाकर मानेंगे मेकर्स

Bigg Boss These Contestants Gets Into Depression: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने जहां कुछ लोगों को शोहरत दिलाते हुए रातों-रात सुपरस्टार बना दिया तो वहीं कुछ सितारों को लाकर जमीन पर पटक दिया। बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं जिनका सलमान खान के शो में आने के बाद दिमाग का फ्यूज ही उड़ गया। शो के कारण वे डिप्रेशन तक के शिकार हो गए थे। इस लिस्ट में हिमांशी कुराना से लेकर उमर रियाज तक का नाम शामिल है। वहीं इन दिनों टीआरपी के कारण बिग बॉस ने मुनव्वर फारूकी और आयशा खान की मेंटल हेल्थ का मजाक बनाकर रख दिया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-और पढ़ें

हिमांशी खुराना
02 / 09

हिमांशी खुराना

हिमांशी खुराना ने बताया था कि 'बिग बॉस 13' से निकलने के बाद वह डिप्रेशन में जा गिरी थीं। उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी।

उमर रियाज
03 / 09

उमर रियाज

'बिग बॉस 15' में जाना उमर रियाज ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था। शो के कारण उनकी मेंटल हेल्थ भी बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

कविता कौशिक
04 / 09

कविता कौशिक

'बिग बॉस 14' में कविता कौशिक का सफर भी कुछ खास नहीं रहा। रुबीना सहित कई कंटेस्टेंट्स से उनकी लड़ाई हुई थी। यहां तक कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा था।

अरहान खान
05 / 09

अरहान खान

'बिग बॉस 17' में अरहान खान की निजी जिंदगी की धज्जियां उड़ गई थीं। नेशनल टीवी पर सलमान ने उनकी शादी और बेटे के बारे में बताया था। शो से निकलने के बाद उनकी मेंटल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

शालीन भनोट
06 / 09

शालीन भनोट

'बिग बॉस 16' में शालीन भनोट के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा था। वह अपनी गेम को लेकर ही अवसाद में जा गिरे थे। हालांकि निमृत कौर आहलुवालिया ने इस दौरान उनकी खूब मदद की।

सुशांत दिगविकर
07 / 09

सुशांत दिगविकर

सुशांत दिगविकर भी 'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर परेशान हो गए थे। शो से निकलने के बाद उन्हें डॉक्टर के चक्कर तक काटने पड़े थे।

मुनव्वर फारूकी की मेंटल हेल्थ का भी बना मजाक
08 / 09

मुनव्वर फारूकी की मेंटल हेल्थ का भी बना मजाक

अब 'बिग बॉस 17' में मुनव्वर फारूकी की निजी जिंदगी की खूब धज्जियां उड़ रही हैं। नाजिला संग उनके अफेयर की चर्चा रोजाना हो रही है, जिसे लेकर लोगों का कहना है कि मुनव्वर की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ेगा।

आयशा खान ने भी बहाए आंसू
09 / 09

आयशा खान ने भी बहाए आंसू

'बिग बॉस 17' में आयशा खान के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जहां बीते दिन उनके और मुनव्वर की बातों पर केस लड़ा गया तो वहीं आज सलमान खान उन्हें फटकारते नजर आएंगे। इसके बाद आयशा खान कोने में छुपकर आंसू बहाएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited