Bigg Boss: इन सितारों के लिए इश्क का गढ़ बना सलमान खान का शो, अब करण वीर मेहरा के मन में खिले प्यार के फूल

Bigg Boss Contestants Fall in Love During Show: रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन में कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार के फूल खिले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए बिग बॉस की रोमांटिक जोड़ियों के नाम।

बिग बॉस ने बनाई इन कंटेस्टेंट की जोड़ियां घर में चली थी प्यार की लहर
01 / 07

बिग बॉस ने बनाई इन कंटेस्टेंट की जोड़ियां, घर में चली थी प्यार की लहर

Bigg Boss Contestants Fall in Love During Show: विवादित शो बिग बॉस अपने हर सीजन के लिए चर्चा का विषय बना रहता है। घर में लड़ाई के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलता है। इस शो ने दर्शकों को तमाम जोड़ियां दी है जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में बिग बॉस सीजन 18 में करण वीर ने चुम दरंग को अपने दिल की बात बताई। इसी को देख आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए बिग बॉस के घर में बनी जोड़ियों के नाम। और पढ़ें

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी Prince Narula-Yuvika Choudhary
02 / 07

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी (Prince Narula-Yuvika Choudhary)

बिग बॉस सीजन 9 के विनर रह चुके प्रिंस नरूला ने अपना दिल घर में युविका चौधरी संग लगाया था। शो खत्म होने के बाद साल 2018 में इस कपल ने सात फेरे लिए और हाल ही में बेटी के माता-पिता बने।

गौहर खान-कुशल टंडन Kushal Tandon-Gauhar Khan
03 / 07

गौहर खान-कुशल टंडन (Kushal Tandon-Gauhar Khan)

कुशल टंडन और गौहर खान की पहली मुलाकात बिग बॉस सीजन 7 में हुई थी। दोनों के घर में एक दूजे के करीब आए लेकिन शो खत्म होने के कुछ सालों बाद ये रिश्ता खत्म हो गया।

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill
04 / 07

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla-Shehnaaz Gill)

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की प्रेम कहानी को कैसे कोई भूल सकता है। घर में दोनों की खट्टी-मिट्टी नोंक-झोंक और रोमांस ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था।

करण कुन्द्रा-तेजस्वी प्रकाश Karan Kundrra-Tejasawi Prakash
05 / 07

करण कुन्द्रा-तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra-Tejasawi Prakash)

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी और करण की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। आज तक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हैं।

हिमांशी खुराना-असीम रियाज Himanshi Khurana-Asim Riaz
06 / 07

हिमांशी खुराना-असीम रियाज (Himanshi Khurana-Asim Riaz)

बिग बॉस 13 के घर में हिमांशी खुराना ने असीम रियाज के लिए अपनी मंगनी तोड़ दी थी। हालांकि साल 2023 में अलग-अलग धर्म के होने की वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

करण वीर मेहरा-चुम दरंग Karan Veer Mehra-Chum Darang
07 / 07

करण वीर मेहरा-चुम दरंग (Karan Veer Mehra-Chum Darang)

बिग बॉस 18 में करण वीर मेहरा ने अपने दिल के जज्बात चुम दरंग को बता दिए हैं। करण चुम को मन ही मन पसंद करने लगे हैं, जिसे देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं की इस सीजन को एक और नया कपल मिलने वाला है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited