नीलाम हुए विराट से लेकर धोनी के बैट, जानिए किसे मिली सबसे ज्यादा रकम

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक एनजीओ के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के बैट, ग्ल्व्स और जर्सी जैसी चीजें थी। इस नीलामी से जो पैसे होंगे उसका इस्तेमाल जरुरतमंद बच्चों के लिए किए जाएंगे।

01 / 06
Share

केएल राहुल के ऑक्शन में विराट की जर्सी की धूम

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी मां के एक एनजीओ के लिए ऑक्शन का आयोजन किया था। इस ऑक्शन में विराट से लेकर धोनी तक की चीजें नीलाम हुई। इस नीलामी में विराट कोहली की चीजों की धूम रही।

02 / 06
Share

कितने में बिकी विराट की जर्सी

ऑक्शन में विराट कोहली के नाम धूम रही। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत विराट की जर्सी को मिली। विराट के जर्सी को सर्वाधिक 40 लाख रुपये मिले।

03 / 06
Share

दूसरे नंबर पर रही विराट की ग्लव्स

दूसरे नंबर पर भी विराट ही रहे। उनके ग्लव्स को 28 लाख रुपये की कीमत मिली।

04 / 06
Share

कितने में बिका धोनी का बैट

एमएस धोनी के बैट की बात करें तो उसे 13 लाख रुपये मिले।

05 / 06
Share

रोहित के बैट को मिले इतने पैसे

इस ऑक्शन में रोहित के बैट को 24 लाख जबकि राहुल द्रविड़ के बैट को सबसे कम 11 लाख रुपये मिले।

06 / 06
Share

ऑक्शन से मिले कुल इतने रुपये

इस ऑक्शन से केएल राहुल ने विपला फाउंडेशन के लिए कुल 1.96 करोड़ रुपये जमा किए जो जरुरतमंद बच्चों के लिए उपयोग किए जाएंगे।