नीलाम हुए विराट से लेकर धोनी के बैट, जानिए किसे मिली सबसे ज्यादा रकम
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक एनजीओ के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के बैट, ग्ल्व्स और जर्सी जैसी चीजें थी। इस नीलामी से जो पैसे होंगे उसका इस्तेमाल जरुरतमंद बच्चों के लिए किए जाएंगे।
केएल राहुल के ऑक्शन में विराट की जर्सी की धूम
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी मां के एक एनजीओ के लिए ऑक्शन का आयोजन किया था। इस ऑक्शन में विराट से लेकर धोनी तक की चीजें नीलाम हुई। इस नीलामी में विराट कोहली की चीजों की धूम रही।
कितने में बिकी विराट की जर्सी
ऑक्शन में विराट कोहली के नाम धूम रही। इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत विराट की जर्सी को मिली। विराट के जर्सी को सर्वाधिक 40 लाख रुपये मिले।
दूसरे नंबर पर रही विराट की ग्लव्स
दूसरे नंबर पर भी विराट ही रहे। उनके ग्लव्स को 28 लाख रुपये की कीमत मिली।
कितने में बिका धोनी का बैट
एमएस धोनी के बैट की बात करें तो उसे 13 लाख रुपये मिले।
रोहित के बैट को मिले इतने पैसे
इस ऑक्शन में रोहित के बैट को 24 लाख जबकि राहुल द्रविड़ के बैट को सबसे कम 11 लाख रुपये मिले।
ऑक्शन से मिले कुल इतने रुपये
इस ऑक्शन से केएल राहुल ने विपला फाउंडेशन के लिए कुल 1.96 करोड़ रुपये जमा किए जो जरुरतमंद बच्चों के लिए उपयोग किए जाएंगे।
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited