BB OTT 3 June 26 Spoiler: इन कंटेस्टेंट के बीच उठने लगी प्यार की चिंगारियाँ, 'अजीबो-गरीब टास्क' ने निकाला सब का पसीना

BB OTT 3 June 26 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। यह शो डे वन से दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा है। आइए अब देखते हैं कि आज रात बिग बॉस ओटीटी 3 में क्या देखने को मिलने वाला है।

BB OTT 3 June 26 Spoiler आज रात शो में देखने को मिलेंगे ये चीजें
01 / 07

BB OTT 3 June 26 Spoiler: आज रात शो में देखने को मिलेंगे ये चीजें

BB OTT 3 June 26 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। यह शो डे वन से दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा है। घरवालों के बीच लड़ाइयाँ और नोंक-झोंक भी शुरू हो चुके हैं। बीते एपिसोड में हमने नॉमिनेशन के टास्क में भी देखा की घरवाले एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। आइए अब देखते हैं कि आज रात बिग बॉस ओटीटी 3 में क्या-क्या मसाला देखने को मिलने वाला है। और पढ़ें

सना सुल्तान ने किया खुद को प्रूफ
02 / 07

सना सुल्तान ने किया खुद को प्रूफ

बिग बॉस में चंद्रिका दीक्षित सना सुल्तान को बोलती है कि उन्होंने शिवानी के बारे में कहा है कि "वह शो में रहने लायक नहीं है।" जिसके बाद सना इस बात से चिढ़ जाती है और वह घर में खुद को प्रूफ करती घूमती है।

बिग बॉस के घर में बना नया लव ट्रायएंगल
03 / 07

बिग बॉस के घर में बना नया 'लव ट्रायएंगल'

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज रात के एपिसोड में सना-सुल्तान, नीरज और साईं केतन एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं। जहां नीरज और साईं दोनों सना पर लाइन मार रहे होते हैं।

रणवीर करेगा शिवानी कुमारी की नकल
04 / 07

रणवीर करेगा शिवानी कुमारी की नकल

बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड में आज रात रणवीर शोरे, शिवानी कुमारी की नकल करते नजर आते हैं। वह sabhi घरवालों को शिवानी की एक्टिंग करके दिखाते हैं।

घरवालों को मिलेगा अजीबो-गरीब टास्क
05 / 07

घरवालों को मिलेगा अजीबो-गरीब टास्क

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज रात के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को बीबी पेट केयर के नाम से टास्क देते हैं। जहां सभी को यह टास्क मिलता है।

अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताएंगे नीरज और साईं केतन
06 / 07

अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताएंगे नीरज और साईं केतन

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज के एपिसोड में नीरज गोयत और साईं केतन अपने फूचर लाइफ पार्टनर के बारे में बताते हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए।

साईं केतन ने विशाल को बोला कुत्ते की पुंछ
07 / 07

साईं केतन ने विशाल को बोला कुत्ते की पुंछ

बिग बॉस ओटीटी 3 क आज रात के एपिसोड में टास्क के दौरान साईं केतन, लव कटारिया और विशाल पांडे को कुत्ते की पुच बोल देते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited