BB OTT 3 June 26 Spoiler: इन कंटेस्टेंट के बीच उठने लगी प्यार की चिंगारियाँ, 'अजीबो-गरीब टास्क' ने निकाला सब का पसीना

BB OTT 3 June 26 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। यह शो डे वन से दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा है। आइए अब देखते हैं कि आज रात बिग बॉस ओटीटी 3 में क्या देखने को मिलने वाला है।

01 / 07
Share

BB OTT 3 June 26 Spoiler: आज रात शो में देखने को मिलेंगे ये चीजें

BB OTT 3 June 26 Spoiler: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। यह शो डे वन से दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा है। घरवालों के बीच लड़ाइयाँ और नोंक-झोंक भी शुरू हो चुके हैं। बीते एपिसोड में हमने नॉमिनेशन के टास्क में भी देखा की घरवाले एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। आइए अब देखते हैं कि आज रात बिग बॉस ओटीटी 3 में क्या-क्या मसाला देखने को मिलने वाला है।

02 / 07
Share

सना सुल्तान ने किया खुद को प्रूफ

बिग बॉस में चंद्रिका दीक्षित सना सुल्तान को बोलती है कि उन्होंने शिवानी के बारे में कहा है कि "वह शो में रहने लायक नहीं है।" जिसके बाद सना इस बात से चिढ़ जाती है और वह घर में खुद को प्रूफ करती घूमती है।

03 / 07
Share

बिग बॉस के घर में बना नया 'लव ट्रायएंगल'

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज रात के एपिसोड में सना-सुल्तान, नीरज और साईं केतन एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं। जहां नीरज और साईं दोनों सना पर लाइन मार रहे होते हैं।

04 / 07
Share

रणवीर करेगा शिवानी कुमारी की नकल

बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड में आज रात रणवीर शोरे, शिवानी कुमारी की नकल करते नजर आते हैं। वह sabhi घरवालों को शिवानी की एक्टिंग करके दिखाते हैं।

05 / 07
Share

घरवालों को मिलेगा अजीबो-गरीब टास्क

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज रात के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को बीबी पेट केयर के नाम से टास्क देते हैं। जहां सभी को यह टास्क मिलता है।

06 / 07
Share

अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बताएंगे नीरज और साईं केतन

बिग बॉस ओटीटी 3 के आज के एपिसोड में नीरज गोयत और साईं केतन अपने फूचर लाइफ पार्टनर के बारे में बताते हैं कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए।

07 / 07
Share

साईं केतन ने विशाल को बोला कुत्ते की पुंछ

बिग बॉस ओटीटी 3 क आज रात के एपिसोड में टास्क के दौरान साईं केतन, लव कटारिया और विशाल पांडे को कुत्ते की पुच बोल देते हैं।