डूबने वाला है Bigg Boss OTT 3, मेकर्स की इन 7 गलतियों के चलते दर्शक जल्द करेंगे बॉयकॉट

7 mistake of Bigg Boss Ott 3 makers: बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हूर 2 हफ्ता बीत चुका है। अनिल कपूर का यह शो अपने ड्रामे से दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो रहा है, दर्शकों को यह बोर लगने लगा है। बात दें कि इस बार शो की ये 7 गलतियाँ मेकर्स को परेशान कर सकती है।

01 / 07
Share

​डूबने वाला है Bigg Boss OTT 3, मेकर्स को लगेगी करोड़ों की चपत

7 mistake of Bigg Boss Ott 3 makers: बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हूर 2 हफ्ता बीत चुका है। अनिल कपूर का यह शो अपने ड्रामे से दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो रहा है, शो दिन पर दिन बोर लगने लगा है। बिग बॉस के टास्क भी दिलचस्प नहीं नजर आ रहे हैं। साथ ही अनफ़ेयर एविकशन देख लोगों का माथा घूम गया है। आइए देखते हैं शो की ये 7 गलतियाँ जो मेकर्स को आग चल कर परेशान कर सकती है।

02 / 07
Share

बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट अनिल कपूर

इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बेशक अभिनेता के बहुत से फैन हैं लेकिन वीकेंड के वार पर अनिल कपूर की होस्टिंग दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई।

03 / 07
Share

बिग बॉस ओटीटी 3 में घरवालों को मिला फोन

इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में मेकर्स नए नियम और ट्विस्ट लेकर आए हैं। ताकि दरस्क इंप्रेस हो सकें। इस बार घरवालों को फोन दिया गया है। हालांकि ये लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि पुरेन दिन घर में फोन चलते रहते हैं।

04 / 07
Share

कंटेस्टेंट नहीं दे रहे मसाला

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कंटेस्टेंट दर्शकों को भारी मसाला देने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। वह फैंस को बोर करने पर तुले हुए हैं।

05 / 07
Share

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लिस्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अलग-अलग लोग शामिल हुए हैं। कुछ इंफ्लुएंसर हैं, यूट्यूबर हैं, टैरो कार्ड रीडर जैसे अजीब-अजीब लोग शामिल हुए हैं। जो दर्शक को ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं।

06 / 07
Share

पायल मलिक का एविक्शन

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बिना बात के एविक्शन देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में पायल मलिक का एविक्शन हुआ जिसे लोग बहुत ही गलत बता रहे हैं।

07 / 07
Share

अजीबो-गरीब टास्क

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अब तक के हुए टास्क से भी दर्शकों को बोर कर दिया है। उन्हें यह टास्क बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं।