डूबने वाला है Bigg Boss OTT 3, मेकर्स की इन 7 गलतियों के चलते दर्शक जल्द करेंगे बॉयकॉट
7 mistake of Bigg Boss Ott 3 makers: बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हूर 2 हफ्ता बीत चुका है। अनिल कपूर का यह शो अपने ड्रामे से दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो रहा है, दर्शकों को यह बोर लगने लगा है। बात दें कि इस बार शो की ये 7 गलतियाँ मेकर्स को परेशान कर सकती है।
डूबने वाला है Bigg Boss OTT 3, मेकर्स को लगेगी करोड़ों की चपत
7 mistake of Bigg Boss Ott 3 makers: बिग बॉस ओटीटी 3 को शुरू हूर 2 हफ्ता बीत चुका है। अनिल कपूर का यह शो अपने ड्रामे से दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल हो रहा है, शो दिन पर दिन बोर लगने लगा है। बिग बॉस के टास्क भी दिलचस्प नहीं नजर आ रहे हैं। साथ ही अनफ़ेयर एविकशन देख लोगों का माथा घूम गया है। आइए देखते हैं शो की ये 7 गलतियाँ जो मेकर्स को आग चल कर परेशान कर सकती है।
बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट अनिल कपूर
इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। बेशक अभिनेता के बहुत से फैन हैं लेकिन वीकेंड के वार पर अनिल कपूर की होस्टिंग दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई।
बिग बॉस ओटीटी 3 में घरवालों को मिला फोन
इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में मेकर्स नए नियम और ट्विस्ट लेकर आए हैं। ताकि दरस्क इंप्रेस हो सकें। इस बार घरवालों को फोन दिया गया है। हालांकि ये लोगों को पसंद नहीं आया क्योंकि पुरेन दिन घर में फोन चलते रहते हैं।
कंटेस्टेंट नहीं दे रहे मसाला
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कंटेस्टेंट दर्शकों को भारी मसाला देने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। वह फैंस को बोर करने पर तुले हुए हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट लिस्ट
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार अलग-अलग लोग शामिल हुए हैं। कुछ इंफ्लुएंसर हैं, यूट्यूबर हैं, टैरो कार्ड रीडर जैसे अजीब-अजीब लोग शामिल हुए हैं। जो दर्शक को ज्यादा पसंद नहीं आ रहे हैं।
पायल मलिक का एविक्शन
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में बिना बात के एविक्शन देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में पायल मलिक का एविक्शन हुआ जिसे लोग बहुत ही गलत बता रहे हैं।
अजीबो-गरीब टास्क
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में अब तक के हुए टास्क से भी दर्शकों को बोर कर दिया है। उन्हें यह टास्क बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited