Bigg Boss OTT 3 में एक साथ पैक हुआ इन 7 कंटेस्टेंट्स का बैग, एक नहीं बल्कि दो को बाय-बाय कहेंगे मेकर्स

Bigg Boss OTT 3 These 7 Contestants Nominated For Elimination: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एक साथ 7 कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। इस लिस्ट में अरमान मलिक से लेकर सना मकबूल तक शामिल हैं।

01 / 08
Share

'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss OTT 3 These 7 Contestants Nominated For Elimination: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में फिनाले की तारीख सामने आ चुकी है, ऐसे में मेकर्स जल्द से जल्द कंटेस्टेंट्स को बाहर निकालने पर तुले हुए हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस सप्ताह एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने वाले हैं। इस एलिमिनेशन के लिए 'बिग बॉस ओटीटी 3' में बीती रात नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हुई, जिसमें सात लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। इस लिस्ट में सना मकबूल से लेकर अदनान शेख तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कंटेस्टेंट्स पर-

02 / 08
Share

सना सुल्तान (Sana Sultan)

एक्ट्रेस सना सुल्तान हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। बता दें कि सना सुल्तान की गेम लोगों को खासा समझ में नहीं आ रही है। साथ ही घर में भी सबसे उनकी नहीं बनती।

03 / 08
Share

दीपक चौरसिया (Deepak Chourasia)

मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी पकड़ बखूबी बनाई हुई है। लेकिन इस सप्ताह वह भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि इस बार वह बच पाएंगे या नहीं, इसपर कुछ कहना मुश्किल है।

04 / 08
Share

सना मकबूल (Sana Makbul)

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। हालांकि उनकी गेम देखकर लगता है कि वह फिनाले तक अपनी राह तय करेंगी। सना मकबूल का अंदाज दर्शकों को भी पसंद आता है।

05 / 08
Share

अरमान मलिक (Armaan Malik)

'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। अरमान मलिक का घर में रहना लोगों को जरा भी अच्छा नहीं लग रहा है। इन दिनों अरमान खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के कारण चर्चा में हैं।

06 / 08
Share

लव कटारिया (Lovekesh Kataria)

'बिग बॉस ओटीटी 3' के लवकेश कटारिया भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि हाल ही में शो में लवकेश कटारिया और साई केतन राव की जबरदस्त लड़ाई हुई थी, जिसमें बात हाथापाई तक पहुंच गई थी।

07 / 08
Share

अदनान शेख (Adnaan Shaikh)

'बिग बॉस ओटीटी 3' में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर गए अदनान शेख घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बता दें कि पहले दिन से ही अदनान शेख पर पहले दिन से ही मुसीबत आन पड़ी है।

08 / 08
Share

विशाल पांडे (Vishal Pandey)

विशाल पांडे 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस सप्ताह उनके ऊपर भी नॉमिनेशन की गाज गिरी है। लेकिन लोग चाहते हैं कि विशाल पांडे शो में रहें और आगे तक जाएं।