Bigg Boss OTT 3: इन 7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी बेघर होने की तलवार, चार दिन में गुरूर तोड़ बाहर निकालेंगे बिग बॉस
Bigg Boss OTT 3 These 7 Contestants Nominated For Eviction: ओटीटी की दुनिया में धूम मचाने वाले 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में शो से नीरज गोयट का पत्ता कटा है। लेकिन अब सात और कंटेस्टेंट्स पर बाहर होने की तलवार लटकी है, जिन्हें बीती रात नॉमिनेट किया गया।
'बिग बॉस ओटीटी 3' में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss OTT 3 These 7 Contestants Nominated For Eviction: जियो सिनेमा प्रीमियम पर दस्तक दे चुका 'बिग बॉस ओटीटी 3' अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार और दोस्ती देखने को मिल रही है। गेम में हर कोई दूसरे को पछाड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में लगा हुआ है। यूं तो इस सप्ताह नीरज गोयट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन बिग बॉस का गेम यहीं खत्म नहीं होता है। दरअसल, बीती रात शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसके तहत 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए निशाने पर आए हैं। इस लिस्ट में अरमान मलिक से लेकर शिवानी कुमारी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह के नॉमिनेशन पर-
दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia)
मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया को भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि उनपर एविक्शन की तलवार लटक भी सकती है।
शिवानी कुमारी (Shivani Kumari)
कानपुर की रहने वाली शिवानी कुमारी पर एक बार फिर से घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन वह शो में टिकेंगी या नहीं, इसपर कुछ कहना मुश्किल है।
सना सुल्तान (Sana Sultan)
अपनी उर्दू जुबान से सबको दीवाना बनाने वाली सना सुल्तान भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुई हैं। बता दें कि उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। लेकिन शो में उनका सफर कितना लंबा रहेगा, इसपर कुछ कहना मुश्किल है।
पायल मलिक (Payal Malik)
अरमान मलिक के साथ-साथ उनकी पत्नी पायल मलिक पर भी घर से बेघर होने की तलवार लटकी है। लेकिन पायल मलिक को लोग शो में देखना चाहते हैं, ऐसे में वह इस सप्ताह घर में अपनी धाक जमाए रख सकती हैं।
अरमान मलिक (Armaan Malik)
'बिग बॉस ओटीटी 3' में अपनी दोनों पत्नियों के साथ कदम रखने वाले अरमान मलिक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि उनकी पॉपुलैरिटी को देख कहा जा सकता है कि वह अभी घर में लंबा टिकने वाले हैं।
लवकेश कटारिया (Lovekesh Kataria)
लवकेश कटारिया ने जब से 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कदम रखा है, वह तब से ही काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन उनपर भी इस सप्ताह घर से बेघर होने की तलवार लटकी हुई है। हालांकि एल्विश यादव के फैन क्लब का उन्हें अच्छा खासा सपोर्ट है।
साई केतन राव (Sai Ketan Rao)
टीवी के मशहूर एक्टर साई केतन राव के ऊपर भी घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह शो में टिके रहेंगे।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited